Lok Sabha General Election: एडीसी ने किया विभिन्न बूथों का दौरा

0
17
-बूथ की चैकिंग करते एडीसी दीपक बाबूलाल करवा।
-बूथ की चैकिंग करते एडीसी दीपक बाबूलाल करवा।
  • मतदाताओं को मिलेंगी चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हर सुविधा : दीपक बाबूलाल करवा

Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha General Election , नारनौल : अतिरिक्त उपायुक्त एवं नांगल चौधरी के एआरओ दीपक बाबूलाल करवा ने लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर विभिन्न गांवों में जाकर बूथों का जायजा किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पांचनोता, बायल, मूसनोता व नांगल दर्गु आदि गांवों का दौरा किया।

एडीसी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बूथ पर चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि मतदाताओं को बूथ पर किसी प्रकार की परेशानी ना हो उनके लिए हर प्रकार की सुविधाएं मौजूद रहें।

उन्होंने बताया कि सभी बूथ पर विकलांगों के लिए रैंप की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा विकलांगों के लिए वालंटियर भी उनकी सहायता के लिए मौजूद रहेंगे। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए कि सभी बूथ पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों में प्रवेश और निकास अलग-अलग होने चाहिए।

इसी तरह बूथ पर पीने के पानी के लिए नल की स्थायी व्यवस्था होनी चाहिए। वैकल्पिक रूप से मतदान के दिन पर्याप्त क्षमता वाले पीने का पानी उपलब्ध कराया जाए।

एडीसी ने बताया कि मतदान दलों और मतदान एजेंटों के लिए मतदान केंद्र के अंदर टेबल, कुर्सी और बेंच आदि जैसे फर्नीचर का उचित प्रावधान होना चाहिए। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दिव्यांग, गर्भवती या वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए पर्याप्त कुर्सियां व बेंच भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 02 Apr 2024 : मेष से लेकर मीन तक, जान‍िए 02 अप्रैल 2024, दिन- मंगलवार का सभी राश‍ियों का राश‍िफल

यह भी पढ़ें : Karnal Assembly Elections : विपक्षी दलों के बड़े नेताओं को हार का सता रहा है डर, इसीलिए नहीं लड़ रहे चुनाव:-मुख्यमंत्री नायब सैनी

 

SHARE