Anti Vehicle Theft Unit: मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

0
101
तीन आरोपी गिरफ्तार
तीन आरोपी गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Anti Vehicle Theft Unit, प्रवीण वालिया, करनाल, 18अक्टूबर :
एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट को इंचार्ज एसआई रोहतास के नेतृत्व में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एएसआई सुरेश कुमार एंटी व्हीकल थेफ्ट की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर प्रवीण कुमार पुत्र कृष्ण सिंह और नवीन कुमार पुत्र महेंद्र सिंह वासियान गगसीना थाना मुनक* को घोगड़ीपुर फाटक पार से और आरोपी मंदीप कुमार पुत्र किशनलाल वासी गली नंबर 10, गांधीनगर करनाल को काछवा रोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी प्रवीण और नवीन के कब्जे से चोरीशुदा दो मोटरसाइकिल और आरोपी मंदीप कुमार के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल और दो एक्टिवा बरामद की गई।

मामले की आगामी तफ्तीश में पाया गया कि आरोपी प्रवीण और नवीन ने दिनांक 11 अक्टूबर को शिकायतकर्ता सुशील वासी अलावला की मोटरसाइकिल तहसील कैंप सलवान रोड से चोरी की थी और दिनांक 28 सितंबर को शिकायतकर्ता प्रताप सिंह वासी नलवी कला की मोटरसाइकिल कल्पना चावला अस्पताल के बाहर से चोरी की थी । जिस संबंध में नामालूम आरोपियों के खिलाफ थाना असंध में मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा नंबर 757 और थाना सिविल लाइन में मुकदमा नंबर 1412 दर्ज किया गया था।

तीनों आरोपियों को पहले भी चोरी के मामले में जेल में रह चुके हैं

इसी प्रकार आरोपी मंदीप ने दिनांक 11 सितंबर को शिकायतकर्ता सुमित वासी सेक्टर 6 करनाल की मोटरसाइकिल सेक्टर 7 से चोरी की थी जिस संबंध में नामालुम आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 32,33 में मुकदमा नंबर 511दर्ज किया गया था और थाना सिविल लाइन के एरिया से एक एक्टिवा और अन्य दो मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिस संबंध में नामालूम आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा नंबर 1437, 1223 और 1337 दर्ज किया गया था।

मामले की आगामी पूछताछ में पाया गया कि तीनों आरोपी जल्दी पैसे कमाने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी प्रवीण, नवीन और मंदीप पहले भी चोरी और छीना छपटी के मामले में जेल में रह चुके हैं। तीनों आरोपियों को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE