रोहतक: तीज त्योहार के उपलक्ष्य में होगा अन्न उत्सव

0
508

संजीव कुमार रोहतक:
डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने जिलावासियों को तीज की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी कार्यक्रम अन्न उत्सव का आयोजन किया जायेगा। यह उत्सव प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दैनिक दिनचर्या के कार्यों से समय निकालकर खुद को तरोताजा करना है। हमारी प्राचीन संस्कृति में त्योहारों का हमेशा विशेष महत्व रहा है। उन्होंने कहा कि अन्न उत्सव के दौरान जिला के सभी 258 चालू राशन डिपो पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण होने के बाद अन्य गतिविधियां शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की स्वामित्व योजना के र्क्रियान्वयन में तेजी लाई गई है। जिला में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, मेरा पानी-मेरी विरासत के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कार्य किया जा रहा है। मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को फसल विविधिकरण को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सरकार द्वारा गिरते भूमिगत जल स्तर को रोकने के लिए किसानों को धान की फसल के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलें लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

SHARE