तहसीलों में आम जन से जुड़े कामों में लाए तेजी, म्यूटेशन का काम जल्द से जल्द हो पूरा- उपायुक्त अनीश यादव

0
191
Anish Yadav took monthly meeting of District Revenue Officer
Anish Yadav took monthly meeting of District Revenue Officer
  • जिला उपायुक्त अनीश यादव ने ली जिला रिवेन्यू आफिसर की मासिक बैठक

इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल उपायुक्त अनीश यादव ने मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला रिवेन्यू आफिसर की मासिक बैठक ली। इस दौरान उन्होंने तहसीलों से जुड़े सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम जन से जुड़े कामों में तेजी लाई जाए, ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने रजिस्ट्री, इंतकाल व रिवेन्यू विभाग से जुड़े अन्य कामों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

जिला उपायुक्त ने राजस्व विभाग के कामकाज की भी समीक्षा की। उपायुक्त अनीश यादव ने तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए कि जमीन की म्यूटेशन से जुड़ा काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए। जिन भी तहसीलों में किसी तरह के म्यूटेशन संबंधी पैंडिंग केस हैं, उनका जल्द से जल्द निवारण किया जाए।

तहसीलों के पैंडिंग काम का जल्द हो निपटान

उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि तहसीलों में रजिस्ट्री, इंतकाल, जमाबंदी व अन्य नकलों से जुड़ा कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। तहसीलदार व सभी नायब तहसीलदार सुनिश्चित करें कि मामलों को लटकाया न जाए। तत्काल कामों का निवारण किया जाए, ताकि आम जनता को ज्यादा से ज्यादा सहुलियत मिल सके।

बैठक में ये सभी मौजूद रहे

बैठक में एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, सीटीएम अमन कुमार, एसडीएम अनुभव मेहता, घरौंडा एसडीएम आदिति, एसडीएम असंध मनदीप कुमार, डीआरओ श्यामलाल, डीआईओ महिपाल सीकरी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : अवैध माइनिंग के खिलाफ सख्ती से हो कार्रवाई : उपायुक्त अनीश यादव

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE