शहजादपुर : आंगनवाडी केंद्रों को प्ले स्कूल में किया कन्वर्ट

0
274

नवीन मित्तल, शहजादपुर :

सरकार द्वारा 3 से 6 वर्ष तक बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से प्रदेश में आंगनवाडी केंद्रों को प्ले स्कूल में कन्वर्ट किया जा रहा है। इसी के चलते आंगनवाडी कार्यकतार्ओं को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। खण्ड़ शहजादपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गांव छज्जुमाजरा में 5 दिवसीय ट्रेनिंग शुरू की गई है। इस ट्रेनिंग कैंप में जटवाड़ सर्कल की 26 व शहजादपुर 2 सर्कल की आंगनवाडी कार्यकर्ता ट्रेनिंग ले रही हैं। मास्टर ट्रेनर एवं सुपरवाइजर विनीत सूद व पूजा अर्बन अम्बाला ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा आंगनवाडी कें द्रों को प्ले स्कूल के रूप में विकसित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास, बच्चों का घर जैसे माहौल में खेल-खेल में पुस्तकों के बोझ से परे उन्हे स्कूल से पूर्व शिक्षित किया जा सके और एक साधारण घर के बच्चे का भी विकास बिना किसी भेदभाव के हो सके। उन्होने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान आंगनवाड़ी वर्करों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के बारे विस्तार से बताया गया। बच्चों की देखभाल व शिक्षा के बारे में भी बताया गया। उन्होने कहा कि बच्चों के सामाजिक, भावनात्मक, बौद्धिक, भाषा के विकास की नींव आंगनवाड़ी में ही रखी जाती है। आंगनवाड़ी वर्कर आने वाले समय में देश के लिए अच्छे नागरिकों का निर्माण करेगी।

SHARE