Anant-Radhika Wedding : एंटीलिया में शुरू हुई अनंत-राधिका की मेहंदी सेरेमनी

0
371
Anant-Radhika Wedding : एंटीलिया में शुरू हुई अनंत-राधिका की मेहंदी सेरेमनी
Anant-Radhika Wedding : एंटीलिया में शुरू हुई अनंत-राधिका की मेहंदी सेरेमनी

Anant-Radhika Wedding | मुंबई। अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी एंटीलिया में शुरू हो चुकी है। इसमें शामिल होने के लिए अनिल और टीना अंबानी समेत कई फैमिली मेंबर्स एंटीलिया पहुंच चुके हैं। सेरेमनी में राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट, मां शैला मर्चेंट और बहन अंजली भी नजर आईं।

उदित नारायण और राहुल वैद्य कर सकते हैं परफॉर्म

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सेरेमनी में उदित नारायण और राहुल वैद्य परफॉर्म करने वाले हैं। यह फंक्शन ट्रैडिशन, म्यूजिक और सेलिब्रेशन से भरपूर होगा। इसमें एंटरटेनमेंट के साथ इमोशनल टच देने के लिए उदित यहां ‘मेहंदी लगा के रखना’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘बोले चूड़ियां’ जैसे गाने पेश कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Anant Ambani Radhika Merchant wedding:  गृह पूजा, संगीत नाइट, शादी का जश्न 14 जुलाई तक चलेगा अनंत-राधिका की