Amrit Mahotsav Of Independence : मेरी माटी-मेरा देश अभियान ने पकड़ी तेजी, जगह-जगह कार्यक्रमों का किया जा रहा आयोजन

0
248
मेरी माटी-मेरा देश अभियान
मेरी माटी-मेरा देश अभियान

Aaj Samaj (आज समाज), Amrit Mahotsav Of Independence , करनाल, 11अगस्त, इशिका ठाकुर
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की श्रृखंला में शुक्रवार को रा०वरि०मा०विद्यालय के प्रांगण में नगरपालिका तथा राजकीय स्कूल की ओर से मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम मनदीप कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। एसडीएम ने शहीद स्मारक पर दिए जलाकर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस अवसर पर सभी ने मिट्टी को मुट्ठी में भरकर देश की एकता, कर्तव्यों की भावना को लक्षित करती पंच प्रण की शपथ ली।

स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व 15 अगस्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे मेरी माटी-मेरा देश अभियान भी तेजी पकड़ रहा है। प्रदेश भर में अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मेरी माटी-मेरा देश अभियान मनाया जा रहा है। शुक्रवार को अमृत वाटिका लगाई गई और माटी को वंदन-अभिनंदन किया गया। इसके अतिरिक्त शिलाफलकम के समक्ष नमन कर वीर शहीदों को याद किया गया।

वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नीलोखेड़ी नगर पालिका में आयोजित मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम में विधायक धर्मपाल गोंदर पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने शिलाफलकम के समक्ष वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और अपने हाथ से अमृत वाटिका में पेड़ भी लगाए। उन्होंने कहा कि सभी देशवासी अपने वीर शहीदों के ऋणी हैं, उन्हीं की शहादत की वजह से देशवासी आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस देश को आजाद करने में अनेक शहीदों ने अपने प्राणों की आहूति दी है।

उन्हीं की बदौलत देश आजाद हुआ हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरानकार्यक्रम में एसडीएम मनदीप कुमार ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मातृभूमि की मिट्टी हमें जोडने का कार्य करती है, इस अभियान के तहत हम अपने देश की मिट्टी और वीरों को नमन और वंदन कर रहे हैं। पंच प्रण की शपथ 5 लक्ष्यों को प्रण के रूप में तय किया गया है। शपथ के विभिन्न मुख्य बिन्दुओं पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि भारत को एक विकसित देश बनाना है। इसके लिए सभी को एकजुटता का परिचय देना होगा।

करनाल के राजकीय स्कूल में अमृत वाटिका के तहत पौधारोपण किया

जिला भर में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। गांव बाकीपुर में ग्रामीणों ने मिट्टी हाथ में लेकर शपथ ली। चूरनी जागीर में पौधारोपण किया गया। मॉडल टाउन करनाल के राजकीय स्कूल में अमृत वाटिका के तहत पौधारोपण किया गया। खेड़ीनरू के राजकीय स्कूल में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया और शपथ ली। दादूपुर रोड़ान में न केवल बच्चों ने बल्कि बूढ़ों ने भी मेरी माटी-मेरा देश अभियान में हिस्सा लिया। पौधारोपण के साथ-साथ मिट्टी के दिए हाथ में लेकर शपथ ली। बड़थल गांव में ग्रामीणों के साथ-साथ विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया। नगरपालिका तरावड़ी ने भी कार्यक्रम का आयोजन किया और पौधे लगाए गए। पूंडरी में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने अभियान में हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें : Mission Indradhanush Program के तहत 494 गर्भवती महिलाओं एवं 2135 बच्चों को लगाए जा चुके हैं टीके : सिविल सर्जन

यह भी पढ़ें : Basketball Competition : भारत को जानो व बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE