Amit Shah On Parliament Deadlock: कांग्रेस व अन्य दलों के हंगामे के चलते इतिहास में पहली बार बिना चर्चा खत्म हुआ बजट सत्र

0
195
Amit Shah On Parliament Deadlock
कांग्रेस व अन्य दलों के हंगामे के चलते इतिहास में पहली बार बिना चर्चा खत्म हुआ बजट सत्र

Amit Shah On Parliament Deadlock: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद के बजट सत्र को नहीं चलने देने को लेकर आज विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कल यानी 6 अप्रैल को ही संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण समाप्त हुआ और आजादी के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि देश के बजट सत्र में चर्चा करे बिना संसद की कार्यवाही समाप्त हुई हो। विपक्ष के नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया। गृहमंत्री ने यूपी के सिराथू में आयोजित कौशांबी महोत्सव के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

  • मोदी जी के ऊपर जितना  कीचड़ उछाला उतना ही ज्यादा कमल खिला

अयोग्य घोषित करने के फैसले को चुनौती दें राहुल

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को संसद के लिए अयोग्य घोषित किया गया है और वह इस सजा को चुनौती दें। उन्होंने कहा, राहुल ने संसद के वक्त को बली चढ़ा दिया है। सोनिया जी हों या राहुल जी हों या कोई भी हों इन सभी ने मोदी जी को जितनी गाली दी, जितना उनके ऊपर कीचड़ उछाला उतना ही ज्यादा कमल खिला। गृह मंत्री ने याद दिलाया कि वर्ष 2014 से लेकर अब आप यूपी की जनता ने 2017, 2019 और 2021 में कांग्रेस के साथ सभी विपक्षियों को सूपड़ा साफ कर दिया।

लोकतंत्र नहीं गांधी परिवार खतरे में

ब्रिटेन में राहुल गांधी के लोकतंत्र पर खतरे वाले बयान पर अमित शाह ने जनता को आगाह कर कहा कि राहुल बाबा भारत में लोकतंत्र नहीं आपका परिवार खतरे में है, जिन्होंने इतने घोटाले कराए हैं। विदेश में जाकर भारत की बुराई किसने की। क्या कोई भारतीय ऐसा कर सकता है। मोदी ने परिवारवाद को खत्म किया, तुष्टीकरण को खत्म किया, इसलिए आप डरे हुए हैं। कानून का पालन हम सभी को करना चाहिए। राहुल बाबा को भी करना चाहिए।

कौशांबी के साथ पूर्वांचल और बुंदेलखंड को भी साध गए अमित शाह

अमित शाह गंगा और यमुना के दोआबा में कड़ा धाम से कौशांबी के साथ पूर्वांचल और बुंदेलखंड को भी साध गए। उन्होंने अपने संबोधन में वर्ष 2014 से लेकर 2021 तक के हर चुनाव में बीजेपी के साथ जनता के कदमताल की याद दिला जनता को भावनात्मक रिश्तों में बांधा और 2024 में नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से पीएम बनाने का वादा भी मांगा।

यह भी पढ़ें : Corona Guidelines 7 April 2023: चार दिन में कोरोना के मामले डबल, माक ड्रिल करें और टेस्टिंग बढ़ाएं राज्य सरकारें: मांडविया

SHARE