Amit Shah On Amritpal Case: कानून एवं व्यवस्था के मामले में हम पंजाब के साथ हम खड़े

0
192
Amit Shah On Amritpal Case
कानून-व्यवस्था के मामले में पंजाब के साथ हम चट्टान की तरह खड़े

आज समाज डिजिटल, Amit Shah On Amritpal Case: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक कार्यक्रम में अमित शाह ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि कानून-व्यवस्था के मामले में वह पंजाब के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। मैं हर तीन महीने में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मिलता हूं।

लॉ एंड आर्डर के मामले में पाटीबार्जी से ऊपर उठकर काम

गृह मंत्री ने कहा, किसी भी राज्य में लॉ एंड आॅर्डर होता है तो पाटीबार्जी से ऊपर उठकर केंद्र सरकार उनके साथ खड़ी रहती है। अमृतपाल मामले में पंजाब सरकार जो भी कदम उठा रही है, केंद्र उनके साथ है। सारी तैयारियों के बावजूद अमृतपाल के बचकर निकलने पर अमित शाह ने कहा कि ऐसी बातें सार्वजनिक तौर पर नहीं कही जा सकती।

  • इनोवा में लुधियाना के युवकों के साथ था अमृतपाल

अपना काम कर रही पुलिस और एजेंसियां

अमृतपाल को न पकड़ पाने की गलती पर गृह मंत्री ने हा कि इतनी जल्दी इसका आकलन नहीं करना चाहिए। कई लोगों की गिरफ्तारी हुई। एनएसए भी लगाया गया। अमृतपाल के जल्द पकड़े जाने पर अमित शाह ने कहा कि पुलिस और एजेंसियां काम कर रही हैं, इन्हें सार्वजनिक करने की जगह इसी तरह से टेकल करना चाहिए।

नेपाल में अलर्ट के बाद पंजाब लौटने की सूचना

अमृतपाल के भारत से नेपाल और नेपाल से किसी तीसरे देश भागने की भी सूचनाएं थीं। हालांकि भारत सरकार के अनुरोध पर नेपाल में अलर्ट घोषित किए जाने के बाद अमृतपाल के अब पंजाब लौटने की भी खबरें हैं। पंजाब के होशियारपुर में उसके छिपे होने की सूचना के बाद मंगलवार रात से कल शाम तक बड़े पैमाने पर सर्च अभियान छेड़ा गया मगर उसका पता नहीं चला। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक वह फिर पुलिस को चकम दे गया है। कल शाम को उसका एक वीडियो भी सामने आया जिसमें उसने पंजाब सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए।

18 मार्च से की जा रही तलाश

बता दें कि अमृतपाल को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है और पंजाब पुलिस समेत एजेंसियां गत 18 मार्च से उसकी तलाश कर रही हैं, लेकिन वह अब तक हत्थे नहीं चढ़ा है। जानकारी सामने आई है कि अमृतपाल इनोवा कार में लुधियाना के युवकों के साथ था। इनोवा में सवार दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। दोनों लुधियाना के रहने वाले हैं। जांच में सामने आया है कि दोनों के साथ अमृतपाल और पपलप्रीत अमृतसर जाने की कोशिश कर रहे थे, जहां पर अमृतपाल श्री अकाल तख्त साहिब में जाकर नतमस्तक होना चाहता था।

यह भी पढ़ें : Amritpal Update Report: अमृतपाल ने फिर पुलिस को दिया चकमा, परिवार घर से गायब

 

SHARE