अमेरिकी जांच एजेंसी ने सीबीआई व दिल्ली पुलिस की मदद से किया अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश

0
263
American Investigative Agency Busted International Gang

आज समाज डिजिटल: अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की मदद से तकनीकी सहयोग मुहैया कराने के बहाने करीब 10 साल में हजारों अमेरिकियों, विशेषकर बुजुर्गों को ठगने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। सीबीआई और राजधानी पुलिस ने इस सप्ताह नयी दिल्ली के हर्षद मदान व फरीदाबाद के विकास गुप्ता को हिरासत में लिया है। नयी दिल्ली निवासी तीसरा आरोपी गगन लांबा फरार बताया जा रहा है। जगन का भाई जतिन लांबा भी पुलिस की हिरासत में है। इन सभी पर दूरसंचार या इंटरनेट सेवा और कंप्यूटर का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करने के आरोप है।

घोटाले का भंडाफोड़ करने में सीबीआई और दिल्ली पुलिस को दिया धन्यवाद

अमेरिका के अटॉर्नी फिलप आर सेलिंगर ने एक बयान जारी कर इस घोटाले का भंडाफोड़ करने में उनकी सहायता करने के लिए सीबीआई और दिल्ली पुलिस को धन्यवाद दिया। भारतीय-अमेरिकी मेघना कुमार (50) ने इस मामले में इस सप्ताह अपने आरोप स्वीकार किए थे। ओंटारियो निवासी 33 वर्षीय जयंत भाटिया को कनाडा के प्राधिकारियों ने गिरफ्तार किया है।

भारतीय और भारतीय मूल के लोगों पर लगाया आरोप 

न्यूयॉर्क में रिचमंड हिल के निवासी 34 वर्षीय कुलविंदर सिंह पर धनधोशन और निर्दिष्ट गैरकानूनी गतिविधि से प्राप्त संपत्ति से जुड़े मौद्रिक लेन-देन में शामिल होने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। इन सभी भारतीय और भारतीय मूल के लोगों पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने वैश्विक स्तर पर एक हाई-टेक जबरन वसूली योजना चलाने के लिए लोगों के निजी कंप्यूटर तक पहुंच का इस्तेमाल किया।

सेलिंगर ने कहा कि वे अक्सर वरिष्ठ नागरिकों को निशाना बनाते थे। संघीय अभियोजकों ने कहा कि वे पहले पीड़ितों को यह विश्वास दिलाते थे कि उनके निजी कंप्यूटर में मालवेयर या किसी वायरस का हमला हुआ है। इसके बाद, वे उन्हें फर्जी कंप्यूटर मरम्मत सेवाओं के लिए उन्हें सैकड़ों या हजारों डॉलर का भुगतान करने के लिए राजी करते थे। संघीय अभियोजकों ने कहा कि इस तरह आरोपियों ने कम से कम 20,000 पीड़ितों से एक करोड़ डॉलर से अधिक वसूले।

ये भी पढ़ें : Telangana Fire Incident : तेलंगाना में घर में आग लगने से 6 लोगों की जलकर मौत

ये भी पढ़ें : Jammu Division News : जम्मू के राजौरी में गोलीबारी में दो युवकों की मौत, तनाव

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE