Ambala News : जिला स्तरीय बाल महोत्सव में छात्र-छात्राओं का छाया रंग

0
130
Ambala News : जिला स्तरीय बाल महोत्सव मे छात्र-छात्राओं का छाया रंग
Ambala News : जिला स्तरीय बाल महोत्सव मे छात्र-छात्राओं का छाया रंग
  • एक कलां नाटक/रंगमंच नाटक, मनोरंजन खेल व रंगोली प्रतियोगिता से किया सभी को आकर्षित

Ambala News | अंबाला। जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने बताया कि उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन मे 14 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक जिला स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिता-2024 का आयोजन पंचायत भवन अंबाला शहर मे मनाया जा रहा है।

इसी कडी मे शनिवार को बाल महोत्सव मे एक कलां नाटक/रंगमंच नाटक, मनोरंजन खेल प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई जिसमे जिलेंभर से लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया।

इस आयोजन के दौरान नरेंद्र कौशिक, सनेहा खन्ना, अनिल कौशिक, एचएस पूरेवाल व यामिनी जैन ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। उन्होंने प्रतियोगिता का निरिक्षण किया। उन्होंने बच्चो द्वारा की गई प्रस्तुतियों की सराहना की और बच्चों को जीवन मे आगे बढने की प्रेरणा दी।

रंगोली प्रतियोगिता मे डीएवी सी. सै. स्कूल नारायणगढ की जैसमीन व आर्मी पब्लिक स्कूल की अदिति एहलावत रही प्रथम

जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता मे बनाए गए 9वीं व 10वीं कक्षा के ग्रुप तीन मे डीएवी सी. सै. स्कूल नारायाणगढ की जैसमीन ने प्रथम स्थान व आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला छावनी की अपसरा द्वीतीय, अंबाला छावनी से एमडीएवी सी. सै. स्कूल के हिमांशु व रोटरी स्कूल राघव त्रितीय, महाराजा अग्रसैन पब्लिक स्कूल अंबाला शहर के सुमित, पीकेआर जैन गर्ल की सुनैना, रोटरी स्कूल के अतुल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

इसी प्रतियोगिता मे 11वीं व 12वीं कक्षा मे ग्रुप चार से आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला छावनी की अदिति प्रथम, लोर्ड महावीर पब्लिक स्कूल की तमन्ना कंसल द्वितीय, दिल्ली पब्लिक स्कूल की तान्या गर्ग तृतीय स्थान, डीएवी सी. सै. पब्लिक स्कूल नारायणगढ निकिता व एसडी सी. सै. स्कूल अंबाला छावनी से राहुल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

मनोरंजन खेल प्रतियोगिता लड़कों में गुरु चोपड़ा व लडकियों मे शहजप्रीत कौर ने जीता प्रथम स्थान

मनोरजन खेल प्रतियोगिता लडको मे पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल अंबाला शहर के गुरू चोपडा प्रथम व एसए जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल अंबाला शहर के अनिकेत वर्मा द्वितीय, देवांश तृतीय व सत्यम पांडेय को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। ऐसे ही मनोरंजन खेल प्रतियोगिता लडकियो मे एस आर दयानंद सी. सै. पब्लिक स्कूल अंबाला शहर की शाहाजप्रीत कौर प्रथम व गगनप्रीत कौर द्वितीय, द एसडी विदया स्कूल अंबाला छावनी की यशिका व एसए जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल अंबाला शहर से श्रृष्टि को तृतीय स्थान, एसए जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल अंबाला शहर से द्विवांशी व वैश्नवीं को सांत्वना पुरस्कार, रोटरी स्कूल अंबाला छावनी से सम्भव व रवि कुमार को स्पेशल चाईल्ड सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

एक कला व रंगमंच नाटक प्रतियोगिता मे आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला छावनी ने मारी बाजी

एक कलां व रंगमंच नाटक प्रतियोगिता मे 11वीं व 12वीं कक्षा के बनाये गए ग्रुप चार में आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला छावनी ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं एमडीएवी सी. सै. पब्लिक स्कूल अंबाला छावनी द्वितीय, श्री सनातन धर्म कन्या महाविधालय अंबाला छावनी व द एसडी विदया स्कूल अंबाला छावनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

डीएवी सी. सै. पब्लिक स्कूल नारायणगढ व अंबाला पब्लिक सी. सै. स्कूल अंबाला शहर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद अंबाला से राजेश कुमार, कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार, मंजीत, सचिन गुप्ता, रूपिंदर सिंह, राधा रानी के साथ अन्य गणमान्य मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें : Ambala News : फसल अवशेष प्रबंधन पर किसान को प्रति एकड़ मिलेंगे एक हजार रूपए : दर्शन कुमार

यह भी पढ़ें : Ambala News : ऋण सहायता लेकर स्वरोजगार शुरू कर स्वावलंबी बनें महिलाएं: पार्थ गुप्ता

यह भी पढ़ें : Ambala News : ट्रैफिक पुलिस अंबाला ने किए 15 भारी वाहनों के चालान

यह भी पढ़ें : Ambala News : विपुल गोयल ने हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता का धन्यवाद किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा सभी राज्यों में अग्रणीय हो, इस दिशा में किए जाएंगे कार्य : राज्यमंत्री राजेश नागर