Ambala News : अंबाला शहर सब्जी मंडी के बाहर सड़क पर जाम लगने से लोग हो रहे परेशान

0
99
Ambala News : अंबाला शहर सब्जी मंडी के बाहर सड़क पर जाम लगने से लोग हो रहे परेशान
Ambala News : अंबाला शहर सब्जी मंडी के बाहर सड़क पर जाम लगने से लोग हो रहे परेशान

Ambala News | अंबाला। अंबाला शहर की सब्जी मंडी के बाहर सुबह से लेकर देर रात तक सड़क पर भारी जाम लगा रहता है जिस कारण लोग काफी परेेशान हैं। पुरानी सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं के ठेले और रेहड़ियां ‌द्वारा अवैध अतिक्रमण के चलते यातायात की भारी समस्या रहती है।

सन 2017 में अंबाला शहर के दो खम्बा चौक स्थित थोक सब्जी मंडी को शहर से बाहर स्थानांतरित किया गया था, क्योंकि वहां लोगों को भारी यातायात जाम का सामना करना पड़ता था। उस स्थान पर व्यापार करने की जगह बहुत कम थी और फल-सब्जियों से संबंधित सामान लाने वाले ट्रैक्टर और ट्रक सुचारू रूप से आ-जा नहीं पाते थे।

अब जबकि सब्जी मंडी को स्थानांतरित कर दिया गया है फिर भी उस क्षेत्र में भारी यातायात जाम की समस्या बनी हुई है। इसका मुख्य कारण अवैध रूप से लग रहे सब्जी विक्रेताओं के ठेले और रेहड़ियां हैं। इसके अतिरिक्त, कुछ दुकानदारों ने ठेले और रेहड़ी वालों को जगह उपलब्ध कराई है और उनसे प्रतिदिन किराया वसूल रहे हैं, जो इस समस्या के लिए बराबर के जिम्मेदार हैं।

जाम त्रिवेणी रोड से लेकर नाहन हाउस तक फैला

यह शहर की मुख्य सड़कों में से एक है और पहले जाम केवल मंडी क्षेत्र तक सीमित रहता था, लेकिन अब यह जाम त्रिवेणी रोड से लेकर नाहन हाउस तक फैला हुआ है। यह सब्जी मंडी वार्ड नंबर 8 के अंतर्गत आती है, परंतु वार्ड नंबर 8 के साथ-साथ वार्ड नंबर 7 और 9 के निवासी भी इस समस्या से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।

लोगों को अपने दैनिक आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और कई बार आपातकालीन वाहनों को भी इस जाम में फंसते देखा गया है, जिससे गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है। हर रोज यहां से पुलिस की गश्त गाड़ी भी गुजरती है, पर इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता और ध्यान देने की बात ये है कि चौकी नंबर 3 या चौकी नंबर 4 की दूरी यहां से ज्यादा दूर नहीं है, फिर भी स्थिति जस की तस है।

वार्ड नंबर- 8 के समाजसेवी तेजवीर कोहली, अनिल बांगा, डॉ. यादविंद्र सिंह और शशि भूषण (आशू) आदि ने उपायुक्त को इस बारे में ज्ञापन सौंपा है। उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि उक्त मामले में जल्द संज्ञान लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने किया नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ का निरीक्षण, एक डॉक्टर को किया निलंबित

यह भी पढ़ें : Ambala News : The Sd Vidya school के छात्र राष्ट्रीय मंच पर चमके

यह भी पढ़ें : Ambala News : Sd College Ambala में जल संरक्षण विषय पर एक विस्तृत व्याख्यान आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 में राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा 2023 पर कार्यशाला का सफल आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. तृप्ति अग्रवाल ने Adesh Hospital में संभाला पदभार

यह भी पढ़ें : Ambala News : देव समाज कॉलेज में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित