Ambala News: भारतीय योग संस्थान ने इको फ्रेंडली तरीके से आयोजित किया दिवाली का कार्यक्रम

0
131
Ambala News

Ambala News: नारायणगढ़। भारतीय योग संस्थान, नारायणगढ़ द्वारा दिवाली पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को एक विशेष तोर और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से मनाया गया। यह कार्यक्रम अहलूवालिया धर्मशाला में आयोजित किया गया, जहा बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। कार्यक्रम की शुरूआत श्रीमद्भगवत गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ प्राचार्य सुधीर और भारतीय योग संस्थान के जॉन प्रधान संजय धीमान के द्वारा दीयों के प्रज्वलन से हुई, जिससे पूरा वातावरण प्रकाशमय हो उठा।

इसके बाद गणेश जी और लक्ष्मी जी की आरती की गई, सुबह की योग कक्षा और शाम की योग कक्षा के साधकों ने मिलकर इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज को पटाखे रहित दिवाली मनाने का संदेश दिया ।जिसमें सभी ने भक्ति भाव से भाग लिया। प्रसाद के रूप में मिठाइयाँ वितरित की गईं, जिससे सभी के चेहरे पर खुशी और उत्साह झलकता रहा। इस अवसर पर खास बात यह रही कि किसी भी प्रकार के पटाखों का उपयोग नहीं किया गया, जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुँचा।

भारतीय योग संस्थान के प्रधान संजय धीमान ने दिवाली के कार्यक्रम को पूरी तरह से एक इको-फ्रेंडली तरीके से मनाने पर जोर दिया, जिससे न सिर्फ प्रदूषण से बचा जा सके, बल्कि समाज में भी एक सकारात्मक संदेश जाए। इस प्रयास की सभी ने सराहना की और इसे भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प लिया। छोटे-छोटे बच्चों ने भजन सुना कर और अपनी प्रस्तुति देकर सभी योग साधकों का मन मोह लिया। भारतीय योग संस्थान के संयोजक एडवोकेट लाजपत भारापुर ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के पर्यावरण के अनुकूल उत्सव हमें प्रकृति और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियों का एहसास कराते हैं। संजय धीमान ने आए हुए सभी योग साधकों का सफल कार्यक्रम बनाने के लिए धन्यवाद किया और भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समाज को अच्छा संदेश दिया। इस मौके पर मनोज वालिया, राजेश वर्मा, तेजस वालिया, अजीत त्यागी, रामनाथ धीमान, विनोद, सुभाष बंसल, कनिका अग्रवाल, दीप्ति,मंजीत, नीलम, अनु, रचना, सुदेश, संतोष, बलविंदर, विभा, ईशा टंडन, शिल्पा, यशप्रीत, सौम्या, रुई मौजूद रहे।