Jind News : आज जल बचाएंगे तो कल बचेगाा जीवन : रणधीर मताना

0
134
Jind News : आज जल बचाएंगे तो कल बचेगाा जीवन : रणधीर मताना
बच्चों को जल महत्ता की जानकारी देते हुए रणधीर मताना।
  • अमृत 2.0 के तहत राजकीय कन्या मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में समिनार आयोजित
  • पेयजल समस्या समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 18001805678 की दी जानकारी

Jind News| जींद। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने कहा कि जल संरक्षण समय की जरूरत है। इसलिए आज अगर जल को नही बचाएंगें तो कल जीवन भी नही बचेगा। मताना शुक्रवार को अमृत 2.0 के तहत राजकीय कन्या मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सेमिनार को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जल जीवन का आधार है और जल के बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती है लेकिन समय के साथ-साथ जानबूझ कर या अनजाने में पेयजल को व्यर्थ बहाया जा रहा है। इसके कारण शुद्ध पेयजल की कमी होती जा रही है। यदि समय रहते हमें जल संरक्षण को अपने जीवन में नही अपनाया तो इसके भविष्य में जल संकट को लेकर बूरे परिणाम होगें। इसलिए हमें खुद से जल को बचाने की सुरूआत करनी होगी और हर घर नल पर टेप लगानी होगी।

उन्होंने छात्राओं को कहा कि पेयजल व सीवरेज समस्या समाधान के लिए विभाग में आने की बजाए टोल फ्री नंबर 18001805678 पर शिकायत दर्ज करवाएं। इस मौके पर खंड समन्वयक दिनेश मलिक ने फिल्ड टैस्टिंग किट के बारे में जानकारी देते हुए कहा की शुद्ध पेयजल ही हमारे जीवन का आधार है। फिल्ड टैस्टिंग किट से हम अपनें घर में सप्लाई होने वाले पेयजल की अपने आप जांच कर सकते हैं।

उपभेाक्ता फिल्ड टैस्टिंग किट में साफ हाथों से दिए गए निशान तक नल से जल भर कर सामान्य तापमान में रख दें। यदि बोतल का पानी काले रंग का हो जाता है तो यह पीने योग्य नही है। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल शशि नैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जल संरक्षण में छात्राओं की अहम भूमिका है। छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ जल संरक्षण जैसे सामाजिक अभियान से खुद जुड़ें व दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें।

यह भी पढ़ें : Jind News : नशे के कारण परिवार एवं समाज कुरीतियों की ओर बढ़ता है : रोशनी