Ambala news: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 में हिंदी पखवाड़े का हुआ समापन

0
52
ambala news

Ambala news: अंबाला।  पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3 अंबाला छावनी में दिनांक 14 सितंबर से आरम्भ हुए हिंदी पखवाड़े का समापन हुआ। समापन दिवस पर विद्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में विद्यालय के प्राचार्य अमित अरोड़ा की अध्यक्षता में समस्त कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में राजभाषा हिंदी के सांविधानिक प्रावधान, हिंदी भाषी क्षेत्र, हिन्ही ज्ञान, प्रशिक्षण, नराकास, कार्यान्वयन समिति, द्विभाषी प्रयोग, हिंदी पत्राचार, यूनिकोड, व्यावहारिक ज्ञान आदि के बारे में स्नातकोत्तर शिक्षक, हिंदी  सुनील मिश्रा द्वारा पावर प्वाइंट के माध्यम से विशद प्रस्तुति दी गई े कार्यशाला के अंत में प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान शिक्षकों द्वारा काव्यपाठ भी किया गया,जिसमे उन्होंने विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर मुखर अभिव्यक्ति दी। विद्यालय में इस हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत रचनात्मक लेखन, वाद-विवाद, भाषण, प्रश्नोत्तरी, कविता पाठ, शब्द-ज्ञान जैसी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के पश्चात विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य अमित अरोड़ा ने कहा कि विद्यालय राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं सतत व्यवहार के लिए दृढ-संकल्प है।  भविष्य में भी इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते रहेगे।

समारोह का समापन उपप्राचार्य अमित नाथ के द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन से हुआ,जिसमे उन्होंने समस्त प्रतिभागियों को बधाई देते हुए आयोजक मंडल का आभार प्रकट किया।