Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में नाट्क एवं श्रुत लेख प्रतियोगिता का आयोजन

0
154
Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में नाट्क एवं श्रुत लेख प्रतियोगिता का आयोजन
स्टूडेंटस के साथ मुख्य वक्ता।

Ambala News | अंबाला। राजकीय महिला महाविद्यालय अंबाला शहर में हिंदी-विभाग की ओर से ‘एक सप्ताह पखवाड़े को  आगे बढ़ते हुए इसमें नाटक प्रतियोगिता एवं श्रुत लेख प्रतियोगिताओं का आयोजित किया गया।।इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर खुशीला ने बताया कि हिंदी भाषा एक ऐसी भाषा है जो हमें दुनिया भर में सम्मान दिलाती है ।

हिंदी विभागाध्यक्ष डॉक्टर पूजा ने बताया  हिंदी कई भाषा से मिलकर बनी है उसकी गहराई सागर के समान है । श्रुत लेख में प्रथम स्थान खुशी बीए प्रथम वर्ष ,द्वितीय स्थान महक बी ए द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान नमन बीए द्वितीय वर्ष रहीं। नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लवप्रीत समूह बीए द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान गजल समूह बी ए तृतीय वर्ष  तृतीय स्थान निवेदिता समूह तृतीय वर्ष रही। निर्णायक मंडल सदस्यों में निशा बुराक, प्रोफेसर सत्यवान, प्रोफेसर गुंजन अरोडा  शामिल रही।

यह भी पढ़ें : Ambala News : जेसीआई डायमंड वीक सेलिब्रेशन ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए