Ambala News : राजकीय महाविद्यालय अंबाला छावनी में दिवाली मेले का आयोजन

0
94
Ambala News : राजकीय महाविद्यालय अंबाला छावनी में दिवाली मेले का आयोजन
Ambala News : राजकीय महाविद्यालय अंबाला छावनी में दिवाली मेले का आयोजन

Ambala News | अंबाला। राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा ‘वाणिज्य उत्सव’ का आयोजन करवाया गया। जिसमें छात्रों और स्थानीय समुदाय ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल, और आकर्षक स्टॉल्स की व्यवस्था की गई थी।

मेले की शुरूआत मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य संजय शर्मा द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में उद्यमिता का विकास करते हैं। विभागाध्यक्ष प्रो. देशराज बाजवा के दिशा-निर्देशन में कार्यक्रम शुरू करवाया गया। इस मेले में विद्यार्थियों द्वारा फूड, गेम्स और अन्य वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए।

प्राचार्य संजय शर्मा, विभागाध्यक्ष प्रो. देशराज बाजवा और वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के सभी सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों की स्टालस का ब्यौरा लिया गया और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर लगभाग 90 विद्यार्थियों द्वारा 30 स्टालस लगाई गई। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस मेले ने समुदाय को एकजुट करने और दिवाली की भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पॉलीथिन बैगों के स्थान पर कपड़े, जूट या मोटे कागज के बैग का करे प्रयोग: एसडीएम अश्वनी मलिक