Ambala News: जिला स्तरीय युवा महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

0
134
Ambala News

Ambala News: अंबाला। नगराधीश पूजा कुमारी ने कहा कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन मे 21 व 22 नवम्बर को अंबाला मे जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाऐंगा। इस युवा महोत्सव में जिले भर से सैंकड़ो युवा कलाकार हिस्सा लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी-अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरेंगे। नगराधीश पूजा कुमारी की अध्यक्षता मे सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय युवा महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को युवा महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नगराधीश पूजा कुमारी ने कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर 12 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में 21 व 22 नवम्बर 2024 को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय आधौगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर व पंचायत भवन अंबाला शहर मे किया जाऐंगा।

जिला यूथ समन्वयक अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला युवा महोत्सव में जिलेंभर से ईच्छुक युवा जिनकी आयु 15 वर्ष से 29 वर्ष तक है व पर आॅनलाईन आवेदन कर सकतें है या राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर मे संपर्क कर सकतें है। उन्होंने कहा कि जिला युवा महोत्सव 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 2100 रुपए, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1500 रुपए तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम विजेता राज्य स्तरीय युवा महोत्सव मे भाग ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों के पास आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, पासपोर्ट सोइज फोटो का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 8 नवम्बर को साइस मेले का आयोजन राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर मे किया जाऐंगा जिसमें जिला के सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान एवं स्कूलो के बच्चें हिस्सा ले सकेंगें।

यह होंगी प्रतियोगिताएं आयोजित:

जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोक नृत्य ग्रूप, लोक नृत्य एकल, लोक गीत गू्रप, लोक गीत एकल, कहानी लेखन, पेंटिंग, कविता, भाषणा प्रतियोगिता, फोटोग्राफी इत्यादि प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इस मौके पर जिला युवा समन्वयक अधिकारी एवं प्रधानचार्य भुपेंद्र सिंह, यूथ कल्चर आॅफिसर सुरेखा, नेहरू युवा केंद्र कि जिला युवा अधिकारी अशदीप, एनएसएस के जिला कार्यक्रम कॉओडिनेटर विजय कुमार के साथ-साथ अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहें।