Ambala News : जेसीआई वीक के 7वें आखिरी प्रोजेक्ट ‘दिन रात्री क्रिकेट मैच’ का आयोजन किया

0
118
Ambala News : जेसीआई वीक के 7वें आखिरी प्रोजेक्ट 'दिन रात्री क्रिकेट मैच' का आयोजन किया
जेसीआई वीक के 7वें आखिरी प्रोजेक्ट दिन रात्री क्रिकेट मैच के दौरान उपस्थित पदाधिकारी।

Ambala News | अंबाला। जेसीआई अम्बाला ने जेसीआई वीक के सातवें एवम आखिरी प्रोजेक्ट “दिन रात्री क्रिकेट मैच” का आयोजन किया। इस क्रिकेट मैच का आयोजन सनातन धर्म विद्यालय, जगाधरी रोड में किया गया। लगभग 28 पुरुष सदस्य एवम 14 वर्ष से ऊपर के बच्चों को दो टीमों “दिनेश लायन्स” एवम “निखिल चैम्पियनस” में बाँटा गया, जिन के मध्य मैच करवाया गया।

सभी सदस्यों ने इस मैच का खूब आन्नद उठाया। जेसीआई अम्बाला के पूर्व प्रधान जेसी अश्विनी भाटिया इस क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि रहे। स्कूल के प्राध्यापक नीलेंद्रजीत कौर संधू एवम स्पोर्सटस टीचर अमित का विशेष सम्मान सहित धन्यवाद किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश लायन्स ने 20 ओवर में 161 रन बनाए तथा निखिल चैम्पियन्स को 162 रन का लक्ष्य दिया।

निर्धारित ओवर में निखिल चैम्पियन्स ने 126 रन बनाए। यह मैच दिनेश टाइगर्स ने 35 रन से जीता। खेल भावना दिखते हुए दोनों टीमों के सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सभी सदस्यों के लिए रिफ्रेशमेंट का प्रबंध किया गया और डिनर भी रखा गया।

जेसीआई वीक कनवीनर जेसी लक्षित अग्रवाल एवम जेसीआई वीक को-आॅडीर्नेटर जेसी नमन जैन के मार्गदर्शन में हुए इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन जेसी निखिल गोयल तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी शुभम गोयल, जेसी आशीष मित्तल, जेसी मुकुल गुप्ता एवम जेसी नितिन सिंघाल रहे।

इस दौरान जेसीआई अम्बाला के प्रधान जेसी रोहित जैन, सचिव जेसी विभु अरोड़ा, जेसी विपिन शर्मा, जेसी विवेक गुप्ता,जेसी अंतेश मित्तल तथा जेसीआई अम्बाला के सदस्य एवम महिला टीम जज्बा के सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा मिशन का सफल आयोजन