576 ग्रामीणों ने उठाया मुफ्त मेडिकल चेकअप कैंप का फायदा

0
244
Ambala News/576 villagers took advantage of free medical checkup camp
Ambala News/576 villagers took advantage of free medical checkup camp
  • डेरा लक्ष्मणदास जी में लगाया गया था शिविर
  • फर्स्ट इन क्लास प्लेटफार्म के लिए 53 बच्चों ने कराया रजिस्ट्रेशन
आज समाज डिजिटल, Ambala News :
अंबाला : पं. केदारनाथ शर्मा चेरिटेबल अस्पताल और ट्रस्ट की ओर से इस बार नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैंव डेरा लक्ष्मणदास जी गांव इस्माईलपुर में लगाया गया। 576 ग्रामीणों ने इसका लाभ उठाया। इसकी शुरुआत में अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने डेरा लक्ष्मण दास जी में माथा टेककर डाक्टरों की टीम का स्वागत किया।

 

 

Ambala News/576 villagers took advantage of free medical checkup camp
Ambala News/576 villagers took advantage of free medical checkup camp

71 रोगियों की हड्डियों से संबंधित बीमारियों को जांचा

कैंप में संजीवनी अस्पताल से डा. ओपी आर्या (नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने 166 लोगों की आखें जांचीं, जिनमें से 24 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। इनके जल्द ही आपरेशन कर लेंस लगाए जाएंगे। डा. कृपाल सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ ने 71 रोगियों की हड्डियों से संबंधित बीमारियों को जांचा। उन्हें परामर्श भी दिया गया। डा. सतिंद्र सिंह (सामान्य रोग विशेषज्ञ) ने 126 लोगों का स्वास्थ्य जांचा और परामर्श दिया। कैंप में 148 लोगों ने अपने खून की जांच कराई। इन्हें जल्द ही रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

 

 

Ambala News/576 villagers took advantage of free medical checkup camp
Ambala News/576 villagers took advantage of free medical checkup camp

12 लोगों के ई-श्रम कार्ड भी बनाकर दिए गए

कैंप में 12 लोगों के ई-श्रम कार्ड भी बनाकर दिए गए। वहीं, कैंप में भारत के अग्रणी प्लेटफार्म फर्स्ट इन क्लास के तहत 5वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग के लिए भी 53 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इसके साथ ही अंग्रेजी स्पीकिंग की क्लासेस के लिए भी रजिस्ट्रेशन किया गया। रजिस्ट्रेशन के बाद क्लासेस भी बिल्कुल फ्री होगी। आॅनलाइन क्लास वर्चुअल होगी और जूम पर उपलब्ध होगी। इस दौरान उन्हें देश के प्रतिष्ठित शिक्षक और शिक्षिकाओं की ओर से विभिन्न विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी ।
SHARE