Amarnath Yatra Update: जम्मू आधार शिविर से आज 7,208 तीर्थयात्री रवाना

0
95
Amarnath Yatra Update
Amarnath Yatra Update: जम्मू आधार शिविर से आज 7,208 तीर्थयात्रियों का पांचवां जत्था रवाना

Amarnath Yatra-2025 Today Update, (आज समाज), जम्मू: पवित्र अमरनाथ यात्रा का आज चौथा दिन है और देशभर से तीर्थयात्रियों के दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ मंदिर स्थित बाबा बर्फानी के दर्शनार्थ आगे बढ़ने का सिलसिला लगातारी जारी है। खराब मौसम के बावजूद तीर्थयात्री बाबा के दर्शनों के लिए उत्सुक हैं और बारिश के बीच आगे बढ़ रहे हैं।

तीर्थयात्रा ने पार किया 50,000 से अधिक का आंकड़ा 

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू स्थित आधार शिविर से 7,208 तीर्थयात्रियों का पांचवां जत्था आज अमरनाथ मंदिर के लिए रवाना हुआ। उन्होंने बताया कि 3 जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 50,000 से अधिक तीर्थयात्री 3,880 मीटर ऊंचे अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो अलग-अलग काफिलों में भगवती नगर आधार शिविर से तीर्थयात्री अलसुबह तीन बजकर 35 मिनट से चार बजकर 15 मिनट के बीच अमरनाथ गुफा के लिए निकले।

जत्थे में 1,587 महिलाएं और 30 बच्चे शामिल

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार जम्मू से यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी। उसके बाद से तीर्थयात्रियों का आज का जत्था सबसे बड़ा था।  इस जत्थे में 1,587 महिलाएं और 30 बच्चे शामिल हैं। यात्रा की शुरुआत तीन जुलाई को हुई थी और यह 38 दिन बाद 9 अगस्त को संपन्न होगी। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू आधार शिविर से 7,208 तीर्थयात्रियों के अमरनाथ गुफा के लिए रवाना होने के साथ ही कुल 31,736 तीर्थयात्री यहां से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।

जम्मू के बड़े इलाकों में हुई भारी बारिश

उन्होंने बताया कि पहला तीर्थयात्री काफिला 147 वाहनों में 3,199 तीर्थयात्रियों को लेकर गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे छोटे लेकिन खड़ी चढ़ाई वाले बालटाल मार्ग के लिए रवाना हुआ, जिसके बाद 160 वाहनों में 4,009 तीर्थयात्रियों का दूसरा काफिला अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा कर रहा है। तीर्थयात्रियों ने रात भर जम्मू के बड़े इलाकों में हुई भारी बारिश का सामना किया।

पहलगाम हमले के बावजूद सामान्य रूप से जारी है यात्रा

22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच सामान्य रूप से जारी है। भगवती नगर बेस कैंप को बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। जम्मू में 34 आवास केंद्र बनाए गए हैं और तीर्थयात्रियों को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) टैग जारी किए जा रहे हैं। तीर्थयात्रियों के मौके पर पंजीकरण के लिए बारह काउंटर बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Amarnath Pilgrimage: रामबन जिले में तीर्थयात्रियों की 5 बसों की आपस में टक्कर, 36 यात्री घायल