Alumni Reunion Ceremony पूर्व छात्र पुनार्मिलन एवं टैक फैस्ट नोयसिस 2022 आयोजित

0
576
Alumni Reunion Ceremony

Alumni Reunion Ceremony

आज समाज डिजिटल, पठानकोट
तेरी पिज्ज गई कुर्ती लाल पसीने नाल कूडे……की ताल पर छात्राओं ने गिददा डालकर ऐसी धमाल मचाई कि पंडाल में उपिस्थित छात्राओं के पांव थिरक उठे। पंजाबी बोलियों पर डाले गए गिददे ने खूब रंग जमाया। समय था आरआरएमके आर्य महिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित कार्य पूर्व छात्र पुनार्मिलन एवं टैक फैस्ट नोयसिस 2022 का। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी डीईओ राजेश्वर सलारिया, आर्य गर्ल्ज स्कूल की प्राचार्य मधु सलारिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर, दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की ओर कालेज छात्राओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा भी की।

Alumni Reunion Ceremony

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. गुरमीत कौर ने की। कामर्स, फैशन, डिजाइनिंग एंव कंप्यूटर विभाग के प्राध्यापकों में तरुण महाजन, ज्योति राणा व कुसुम के नेतृत्व में टैक फैस्ट का आयोजन हुआ जबकि पूर्व छात्र पुनर्मिलन समारोह का नेतृत्व मीना कुमारी व उनके सहयोगी डा. आरती पालटा, शिवानी पठानिया, डा. शैलजा सैली द्वारा किया गया। इससे पूर्व कालेज प्राचार्य डा. गुरमीत कौर द्वारा मुख्य अतिथि डिप्टी डीईओ राजेश्वर सलारिया को गुलदस्ते भेंटकर भव्य स्वागत किया।

Alumni Reunion Ceremony

Alumni Reunion Ceremony

पूर्व छात्र मिलन समारोह दौरान 100 छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न पदों पर सुशोभित पूर्व छात्राओं ने कालेज में बिताये क्षणों और अमूल्य स्मृतियों को सांझा किया। इस अवसर पर कालेज के हिंदी विभागध्यक्ष डा. शैलजा सैली ने अपने कालेज में बिताएं अंतरंग क्षणों को व्यक्त करते हुए एक कविता प्रस्तुत की। डा. आरती पालटा ने भी अपने अनुभवों से छात्राओं को प्रेरित किया।कार्यक्रम के दूसरे चरण में टैक फैस्ट 2022 के अंतगर्त वाद विवाद, क्विज, एड मैड शो, पोस्टर मेकिंग जैसी प्रतियोगिताएं भी कराई गई।

Alumni Reunion Ceremony

इस दौरान डिजाइनिंग में निर्णायक की भूमिका डा. शैलजा सैली, वाद विवाद में डा. रुपिंद्रजीत कौर, एड मैड में मीना कुमारी, क्विज में डा. नरेंद्र कौर, पोस्टर मेकिंग में ज्योति राणा, कार्टूनिंग और फेस पेंटिंग में मिस रोजी ने निभाई। इस दौरान इन प्रतियोगिताओं में बढिया स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को प्राचार्य डा. गुरमीत कौर द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। अंत में इन्होंने सभी स्टाफ व कालेज छात्राओं और पूर्व छात्राओं को सफल आयोजन की बधाई देते हुए मुख्य अतिथियों का भी आभार जताया।

Alumni Reunion Ceremony

Read Also : Roadshow Of Arvind Kejriwal, Bhagwant Mann In Amritsar अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान पहुंचे अमृतसर

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE