Along with the skirmish on the ground, Chinese helicopters were seen near the LoC in the sky: जमीन पर झड़प के साथ ही आसमानी में भी एलओसी के करीब चीनी हेलीकाप्टर दिखे

0
158

नई दिल्ली। इस समय पूरा विश्व चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रहा है। बड़े-बड़े देश इस महामारी के आगे घुटने टेक चुके हैं। हजारों लोग काल के गाल में समा चुके हैं। उधर दूसरी ओर चीन के इरादे ठीक नजर नहीं आ रहे हैं। भारत भी कोरोना महामारी से अपने लोगों को बचाने में पूरी तरह जुटा है लेकिन सीमा पर चीनी सैनिक भारतीय सीमा की निगेहबानी कर रहे सैनिकों से भिड़ रहे हैं। पिछले सप्ताह सिक्किम के उत्तरी इलाके में सीमा पर चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों से झड़प की। जिस समय चीनी सैनिक जमीन पर भारतीय सैनिकों के साथ भिड़ रहे थे तब चीनी हेलिकॉप्टर आसमान में भी सीमा के काफी करीब गश्ती कर रहे थे। हालांकि, भारतीय वायुसेना की आंखों से वह बच नहीं पाए। बता दें पिछले सप्ताह उत्तरी सिक्किम सीमा पर भारत चीन सैनिकों के बीच झड़प हुई जिसमें दोनों देशों के सैनिक घायल हो गए थे। यह टकराव नाकु ला सेक्टर में हुआ जो मुगुथांग से आगे है और 5000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है। चीनी हेलिकॉप्टर वास्तविक नियंत्रण रेखा की ओर बढ़ रहे थे, जिसके तुरंत बाद भारतीय वायुसेना ने अपने लड़ाकू विमानों को गश्त पर भेज दिया और फिर चीनी हेलिकॉप्टर वापस चले गए।

SHARE