समालखा :  देश के सभी लोग प्रधानमंत्री के कहे अनुसार कार्य करें और उनकी सोच अनुसार चलें : कृष्ण छौक्कर किवाना

0
327
अशोक शर्मा, समालखा :
 जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर किवाना ने कहा देश के सभी लोग प्रधानमंत्री के कहे अनुसार कार्य करें और उनकी सोच अनुसार चलें तो यह देश फिर से ‘सोने की चिड़या’ बन सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज के मन की बात को मनाना गांव के एक बूथ पर जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता,सभी मन्डल के पदाधिकारियो व विस्तारक और सभी  कार्यकर्ताओं के साथ सुना।जिसमे प्रधानमंत्री ने बहुत ही सुन्दर ढंग से कहा कि हमारा भारत जब आजादी के सौ साल पूरे करेगा,तब हमारे ये संकल्प ही उसकी सफलता की बुनियाद में नज़र आएंगे।इसलिए हमें ये मौका जाने नहीं देना है।हमें इसमें अपना ज्यादा से ज्यादा योगदान देना है।पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब खेल-कूद की बात होती है,तो स्वाभाविक है हमारे सामने पूरी युवा पीढ़ी नजर आती है और जब युवा पीढ़ी की तरफ गौर से देखते हैं कितना बड़ा बदलाव नजर आ रहा है।युवा का मन बदल चुका है पीएम मोदी ने कहा कि आज का युवा-मन,बने बनाए रास्तों पर चलना नहीं चाहता है वो नए रास्ते बनाना चाहता है,अनजान जगह पर कदम रखना चाहता है।मंजिल भी नयी,लक्ष्य भी नए,राह भी नयी और चाह भी नयी,युवा एक बार मन में ठान लेता है तो जी-जान से जुट जाता है।आज का युवा दिन-रात मेहनत कर रहा है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता,जिला महामंत्री,कृष्ण छौक्कर,पूर्व शहरी अध्यक्ष जगदीश रमन,मनजीत डिकाडला के अतिरिक्त सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रधान मंत्री की मन की बात को सुना।
SHARE