Ajinkya Rahane slipped from sixth to seventh position: अजिंक्य रहाणे छठे से सातवें स्थान पर फिसले

0
243

दुबई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ताजा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। आईसीसी ने मंगलवार को टेस्ट रैंकिंग जारी की है। विराट ने इसी महीने की शुरूआत में स्टीव स्मिथ को हटाकर टेस्ट में नंबर-1 की गद्दी हासिल की थी। विराट कोहली के खाते में 928 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं और वो आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से 17 प्वॉइंट्स आगे हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे पायदान पर हैं, जबकि भारत के चेतेश्वर पुजारा चौथे नंबर पर हैं। वहीं आॅस्ट्रेलिया के इनफॉर्म बल्लेबाज मार्नस लाबूशेन रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं। मार्नस लगातार तीन टेस्ट पारियों में 150+ स्कोर बनाने से महज सात रनों से चूक गए थे। इससे पहले पाकिस्तान के जहीर अब्बास और मुद्दसर नजर ही ऐसा कर चुके हैं। ताजा रैंकिंग में लाबूशेन को तीन पायदान का फायदा हुआ है।
पाकिस्तान के बाबर आजम ने कराची टेस्ट में सेंचुरी ठोकी थी और इसके दम पर वो करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। बाबर आजम को तीन पायदान का फायदा हुआ और वो छठे नंबर पर आ गए हैं। टीम इंडिया के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे छठे नंबर से सातवें पायदान पर खिसक गए हैं। आॅस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर एक पायदान नीचे आठवें नंबर पर आ गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को भी एक पायदान का नुकसान हुआ और वो 9वें नंबर पर आ गए हैं। रोस टेलर एक पायदान के फायदे के साथ 10वें नंबर पर आ गए हैं। टॉप 20 टेस्ट बल्लेबाजों में मयंक अग्रवाल 12वें और रोहित शर्मा 15वें नंबर पर हैं।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी टीम इंडिया टॉप पर है, जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 8 रेटिंग प्वॉइंट्स का अंतर है। इसके अलावा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में भी टीम इंडिया 360 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है। आॅस्ट्रेलिया 216 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है।

SHARE