Air force and security forces on high alert in Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में वायुसेना और सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर

0
175

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद श्रीनगर में कानून व्यवस्था बनी हुई है और हालात भी काबू में हैं। सरकार प्रतिबंधों को हटाने और हालात सामान्य करने के प्रयासों में लगी है लेकिन इस बीच संभावित आतंकी हमले को देखते हुए वहां पर आर्मी और वायु सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सूत्रों के अनुसार घाटी में अस्थिरता लाने के लिए आतंकी हमले कर सकते हैं जिसकी वजह से सेना की छावनियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, कश्मीर घाटी को अस्थिर करने के पाकिस्तान भी प्रयासरत है और वह आतंकी संगठनों के साथ भारत के जम्मू-कश्मीर में अस्थिरता पैदा करने के लिए हमले कर सकता है इस कारण से सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस बात का ऐलान किया है कि घाटी में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगी है और अगले कुछ दिनों में इंटरनेट और टेलीफोन सेवा बहाल कर दी जाएगी। जबकि, चरणबद्ध तरीके से सोमवार से स्कूल भी खोले जाएंगे। कश्मीर में शुक्रवार को लगातार 12वें दिन बंद रहा। हालांकि अधिकारियों ने श्रीनगर में लोगों की आवाजाही पर पाबंदियों में ढील दे दी।

SHARE