After the withdrawal of the US military, Turkey shelled Syria, India expressed strong opposition: अमेरिकी सेना के हटते ही तुर्की ने सीरिया पर बरसाए गोले, भारत ने जताया कड़ा विरोध

0
200

नई दिल्ली। सीरिया में तुर्की की तरफ से सैन्य कार्रवाई की गई। सीरिया पर गोले बरसाए गए जिसे लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। आपत्ति जताते हुए भारत ने कहा कि तुर्की को सीरिया की स्वायत्ता का सम्मान करना चाहिए। अमेरिकी सेना के हटते ही सीरिया में तुर्की की तरफ से हमला और वहां के लड़ाके कुर्दिश को निशाना बनाने के बीच भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि वे तुर्की की कार्रवाई से चिंतित हैं और सीरिया के साथ शांति के साथ बातचीत की अपील करते हैं।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया- हम उत्तर-पूर्वी सीरिया में तुर्की की तरफ से एकतरफ सैन्य कार्रवाई से चिंतित है। तुर्की की यह कार्रवाई क्षेत्र में स्थिरता को बिगाड़ेगी और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करेगी। साथ ही, मानवता और स्थानीय नागरिकों के लिए भी काफी चिंता का विषय है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने आगे कहा- हम तुर्की से यह कहते है कि वे सैन्य हमले पर संयम बरते और सीरिया की स्वायत्ता का सम्मान करे। हम सभी मुद्दों को बातचीत और चर्चा के जरिए समाधान करने की अपील करते हैं। बता दें कि जैसे ट्रंप प्रशासन ने सीरिया से सेना को वापस बुलाने की प्रक्रिया शुरू की तुर्की ने तुरंत हमला शुरू कर दिया।

SHARE