After the Parliament and Mumbai terror attacks, the Air Force was ready for an air strike, the government did not allow – BS.Dhanoa : संसद और मुंबई आतंकी हमलों के बाद वायुसेना एयर स्ट्राइक के लिए तैयार थी, सरकार ने नहीं दी इजाजत-बीएस. धनोआ

0
154

नई दिल्ली। पूर्व एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ ने बयान दिया कि संसद हमले मुंबई टेरर अटैक के बाद वायुसेना एयर स्ट्राइक के लिए तैयार थी लेकिन तबकी सरकारों ने इसकी इजाजत नहीं दी। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्रों एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही थी। उन्होंने शनिवार को न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कहा है कि साल 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले और साल 2008 में मुंबई टेरर ब्लास्ट के समय भी भारतीय वायुसेना पाकिस्तान स्थित आतंकी कैंपो पर एयर स्ट्राइक के लिए पूरी तरह तैयार थी, लेकिन तबकी सरकारों ने इसकी इजाजत नहीं दी थी। इससे पहले धनोआ ने शुक्रवार को कहा था कि 26/11 के हमले के बाद एयरफोर्स पूरी तरह तैयार थी, लेकिन सरकार ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘हम जानते थे कि पाकिस्तान में आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप हैं। इन कैंपों की लोकेशन पता थी। उन्हें नेस्तनाबूद करने के लिए हम तैयार थे। लेकिन यह राजनीतिक फैसला था कि हमला करना है या नहीं।’ 31 दिसंबर, 2016 से 30 सितंबर, 2019 तक बीएस धनोआ भारतीय वायुसेना के चीफ थे। उस दौरान यूपीए की सरकार केंद्र में थी।

SHARE