Adi Kailash And Om Parvat: पहली बार आदि कैलाश व ओम पर्वत तक वाहनों से पहुंच सकेंगे श्रद्धालु

0
267
Adi Kailash And Om Parvat
श्रद्धालु पहली बार वाहनों से पहुंच सकेंगे आदि कैलाश व ओम पर्वत तक

Adi Kailash And Om Parvat: Yउत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से चार मई से आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा शुरू होगी और इस बार श्रद्धालु वाहनों से भी इन तीर्थ स्थलों तक पहुंच सकेंगे। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के लगभग 20 हजार फीट की ऊंचाई पर बनाए गए 130 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग से यह संभव हुआ है। श्रद्धालु पहली बार तवाघाट के रास्ते आदि कैलाश और ओम पर्वत तक वाहनों से भी जा सकेंगे। अब तक श्रद्धालु तवाघाट पॉइंट से यह यात्रा पैदल करते थे। कुमाऊं मंडल विकास निगम ने इस बार श्रद्धालुओं के लिए पैकेज भी बनाया है। कोई बिना पैकेज जाना चाहें तो जा सकता है। उसे धारचूला स्थित एसडीएम कार्यालय से इनरलाइन परमिट लेना होगा।

  • भारत का कैलाश मानसरोवर भी कहलाता है आदि कैलाश
  • उत्तराखंड सरकार ने पहली बार की चारधाम के लिए बुकिंग

पार्वती कुंड में पड़ती है कैलाश पर्वत की परछाई

आदि कैलाश को भारत का कैलाश मानसरोवर भी कहते हैं। चीन के कब्जे वाले तिब्बत में स्थित कैलाश पर्वत की परछाई जैसे मानसरोवर झील में भी दिखती है, वैसे ही आदि कैलाश पर्वत की परछाई भी पार्वती कुंड में पड़ती है। उत्तराखंड सीमा पर लिपुलेख दर्रे के रास्ते कैलाश मानसरोवर की यात्रा फिलहाल बंद है।

22 अप्रैल से शुरू चारधाम यात्रा, 25 को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट

उत्तराखंड के प्रमुख हिंदू तीर्थस्थल केदारनाथ धाम के कपाट इस महीने की 25 तारीख को खुलेंगे। इस बार उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 22 अप्रैल और बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खोल दिए जाएंगे। यात्रा के लिए पहली बार उत्तराखंड सरकार ने बुकिंग की थी। अब तक कुल 9 लाख 68 हजार 951 लोगों ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।

जोशीमठ के 181 मकान अनयूजेबल घोषित

चार हजार इमारतों वाले 11.5 वर्ग किमी में फैले जोशीमठ शहर के 2.5 वर्ग किमी एरिया के 868 मकानों में दरारें आई हैं, जिनमें से 181 मकानों को अनयूजेबल घोषित किया जा चुका है। दरारें आने के चलते लगभग 700 लोगों को अपना घर छोड़कर इधर-उधर पनाह लेनी पड़ी है।

यह भी पढ़ें : Kiran Kumar Reddy: एके एंटनी के बेटे के बाद पूर्व कांग्रेस नेता व आंध्र के सीएम रहे किरण कुमार रेड्डी बीजेपी में शामिल

SHARE