Mask And Sanitizer Distribution Campaign : एडीसीपी डॉ प्रज्ञा ने मास्क और सैनिटाइजर वितरण अभियान की शुरूआत की

0
615

दिनेश मौदगिल, लुधियाना :

Mask And Sanitizer Distribution Campaign : इनर व्हील क्लब ने लुधियाना पुलिस के सहयोग से गुड टच बैड टच पर एक सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें एडीसीपी डॉ प्रज्ञा जैन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं। सेमिनार में अपने बच्चों को सुरक्षित कैसे रखें, गुड टच बैड टच विषय पर विस्तृत तरीके से समझाया गया। डॉ प्रज्ञा ने मास्क और सैनिटाइजर के वितरण का अभियान भी शुरू किया। लुधियाना पुलिस और कई गैर सरकारी संगठनों को लगभग 2 लाख मास्क , 6 हजार हैंड सैनिटाइजर, 15 आक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए। ग्रेटर वाशिंगटन एसोसिएशन आफ फिजीशियन आफ इंडियन ओरिजिन द्वारा मास्क, सैनिटाइजर और आक्सीजन कंसंट्रेटर भारत भेजे गए थे।

क्लबों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित (Mask And Sanitizer Distribution Campaign)

सेमिनार में बोलते हुए क्लब की अध्यक्ष रणवीर कौर ने कहा कि एक नूर सेवा केंद्र और अमृतसर, बटाला तथा जालंधर के इनरव्हील क्लबों को भी मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए गए हैं। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर बलविंदर कौर ने लुधियाना पुलिस की एक नई पहल पंजाब पुलिस महिला मित्र को भी पेश किया। इस मौके पर इनरव्हील क्लब के सदस्यों के अलावा निर्दोष स्कूल के माता-पिता, शिक्षक और छात्र भी शामिल थे। सेमिनार के दौरान हरलीन कौर सचिव इनरव्हील क्लब, चेयरपर्सन निर्दोष स्कूल अलका छाबड़ा, मधु खोसला, पूनम बिंद्रा, मंजुला जैन, कममा एच सिंह, मिनी रियात, मधु जैन, मीनू शर्मा, रिपी छतवाल आदि विशेष तौर पर शामिल हुए।

Connect Us : FaceBook Twitter 

 

SHARE