FARIDABAD NEWS : कांवडिय़ों के साथ हुआ हादसा, एक की मौत, 7-8 गंभीर रूप से घायल

0
94

फरीदाबाद न्यूज (आज समाज) : तिगांव गांव स्थित एक कॉलेज के सामने से गुजर रहीं हाई-वोल्टेज की तार से कांवडिय़ों का कैंटर भिडऩे से एक कावडिय़ा की मौत हो गई जबकि सात कावडिय़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार तिगांव के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं मृतक का नाम नितिन बताया जा रहा है जो कि तिगांव अधाना पट्टी का ही रहने वाला है। इस घटना से गांव शोक में डूबा हुआ है वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तमाम समाज सेवी, नेता गण और अधिकारी पहुंंच गए। इस डाक कावड़ की तैयारी में 16 से 23 साल के युवक शामिल थे। ग्रामीणों को जैसे ही हादसे की जानकारी मिली तो ग्रामीण तुंरत अस्पताल में पहुंच गए जिससे अस्पताल में भीड़ लग गई। वहीं अब ग्रामीणों में बिजली के तारों को ऊंचा करने की मांग की है। इस क्रम में तिगांव के सरपंच ने कहा ​​कि तारों कीऊचाई के ​वह पहले भी रज्यूलेंसन दे चुके है।

हादसा उस समय हुआ जब कावड़ के लिए जाने के लिए बल्लभगढ़ सेक्टर-2 से डीजे सेट करके कैंटर को तिगांव गांव में लेकर आ रहे थे। ऐसे में सुबह करीब 5: 30 बजे उनकी गाड़ी कॉलेज के सामने से जा रहे हाई वोल्टेज के तारों से टकरा गई। जिसके चलते पूरी गाड़ी में करंट दौड़ गया।

चश्मददीद लोगों के अनुसार ड्राइवर की सूझबूझ के कारण अन्य साथियों की जान बच गई क्योंकि ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी को बैक करके हाई टेंशन तार से दूर कर लिया। जिसकी वजह से अन्य साथियों की जान बच गई वरना इस हादसे से बड़ा नुकसान हो सकता था। हाल फिलहाल गंभीर रूप से घायल हुए युवकों का तिगांव के हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। जहां उनकी हालत संतोषजनक बताई जा रहीं हैं।

कावडियो का साथी ने बताया कि वह मौके पर ही था जब यह हादसा हुआ वह भी अपने साथियों के साथ कावड़ लेने जा रहा था लेकिन ऐसे में हाई टेंशन तार नीचे होने के कारण गाड़ी से टकरा गई और यह बड़ा हादसा हो गया ऐसे में उन्होंने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ के कारण अन्य साथियों की जान बच पाई।
इस क्रम में जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनका भतीजा जो कि इस हादसे का शिकार हुआ उसको भी करंट लगा जिसका उपचार अभी तिगांव अस्पताल में चल रहा है।