Accept Manmohan Singh’s advice on the economy – Shiv Sena: अर्थव्यवस्था पर मनमोहन सिंह की सलाह मानिए-शिवसेना

0
328

मुंबई। शिवसेना भले ही केंद्र की भाजपा सरकार का सहयोगी दल हो लेकिन शिवसेना अपनी ही सहयोगी पार्टी के खिलाफ बोलने में या आवाज उठाने में पीछे नहीं रहती है। देश में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है। कहीं भी रोजगार के अवसर नहीं हैं। कई सेक्टरों में काम नहीं है। इन सभी परिस्थतियों को देखते हुए भारत के पूर्व पीएम और अर्थव्यवस्था के एक्सपर्ट मनमोहन सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था पर चिंता व्यक्त की थी। शिवसेना ने भीा मौजूदा आर्थिक मंदी पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का समर्थन किया है, जिन्होंने हाल ही में कहा था कि मोदी सरकार के मिसमैनेजमेंट की वजह से ही अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब है। शिवसेना ने केंद्र सरकार से कहा कि मनमोहन सिंह की बात सुनना देशहित में है।
शिवसेना की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह का समर्थन ऐसे वक्त में आया है, जब केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था पर मनमोहन सिंह की आलोचना को खारिज कर दिया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में एक संपादकीय में सरकार को पूर्व पीएम की चेतावनी पर ध्यान देने और इस मुद्दे पर राजनीति में नहीं करने के लिए कहा है। बता दें कि पिछले सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि आज अर्थव्यवस्था की हालत बहुत चिंताजनक है। पिछली तिमाही में विकास दर 5 फीसदी यह बताता है कि अर्थव्यवस्था में स्लोडाउन चल रहा है। भारत में बहुत तेज गति से बढ़ने की क्षमता है लेकिन मोदी सरकार के कुप्रबंधन का ही यह मंदी का परिणाम है। उन्होंने आगे कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे ब्लंडर की वजह से हमारी इकॉनमी को जो नुकसान हुआ है, उससे हम अभी उबर नहीं पाए हैं। बता दें कि सरकार ने मंगलवार को मनमोहन सिंह की आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि यह उनके विश्लेषण की इत्तेफाक नहीं रखता क्योंकि अब भारत उनके समय के दौरान 11वीं से दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

SHARE