Nafe Singh Rathi Murder Case : सांसद संजय भाटिया ने नफे सिंह राठी मर्डर केस में अभय चौटाला की टिप्पणी

0
81
सांसद संजय भाटिया ने नफे सिंह राठी मर्डर केस में अभय चौटाला की टिप्पणी,
सांसद संजय भाटिया ने नफे सिंह राठी मर्डर केस में अभय चौटाला की टिप्पणी,
  • कहा उनके राज में जेलो में बदमाशों से होती थी मुलाकात, उनसे करवाए जाते थे काम

Aaj Samaj (आज समाज),Nafe Singh Rathi Murder Case,करनाल,26 फरवरी ,इशिका ठाकुर : बीते दिन ही बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके चलते विपक्ष पार्टी कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोल रही है। इसी मामले को लेकर अभय सिंह चौटाला ने भी भाजपा सरकार पर सवाल उठाया था। प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर अभय चौटाला को सांसद संजय भाटिया ने जवाब दिया है।भाटिया ने कहा इनेलो नेता नफे सिंह राठी की हत्या बहुत ही दुखद है। ऐसा किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए। मैं उनके प्रति अपनी सांत्वना प्रकट करता हूं लेकिन मैं बताना चाहता हूं इनेलो राज गुंडाराज होता था इसलिए अभय चौटाला सरकार पर आरोप ना लगाए ।

आगामी 20 मार्च को चुलकाना धाम में बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इसको लेकर प्रदेश भर से तैयारी चल चल रही है । करनाल में आयोजित कार्यकर्म में शामिल हुए सांसद संजय भाटिया ने कहा कि चुलाकाना धाम में बर्बरीक जी का बड़ा स्वरूप बनाने की तैयारी की जा रही है और धाम के विकास की योजना बनाई जा रही है । मार्च में होने वाले कार्यक्रम में कई जिलों से श्याम भक्त शामिल होंगे उसको लेकर बैठक हुई है ।

करनाल पहुंचे सांसद संजय भाटिया ने इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या को दुखद बताते हुए कहा कि विधानसभा में सीएम और गृहमंत्री कह चुके है कि दोषी किसी सूरत में बक्शे नही जायेगे। नफे सिंह राठी की सुरक्षा मांग को लेकर सरकार पर उठ रहे सवाल का जवाब देते हुए भाटिया ने कहा की सुरक्षा एजेंसी तय करती है कि किसे सिक्योरिटी दी जाएगी लेकिन अब हर पहलू की जांच की जा रही है। और जो भी होगा वह जांच में निकल कर सामने आएगा।

नफे सिंह राठी के मर्डर मामले में बीजेपी सांसद ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने को लेकर अभय चौटाला पर तल्ख टिप्पणी की । उन्होंने कहा कि इनेलो राज में कैसे जेलो में बंद बदमाशो से मुलाकात होती थी कैसे उनसे काम करवाए जाते थे ये सब जानते है । इसलिए अभय को इस बारे में बोलने का हक नहीं है ।

हाल ही में प्रदेश में लोकसभा की सीट को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हुए समझौते पर चुटकी लेते हुए भाटिया ने कहा कि कांग्रेस मैदान छोड़ रही है और चुनावो के बाद ये गठबंधन तोड़ भी लेंगे । ज़ब उनसे सवाल किया गया कि आगामी चुनाव में भाजपा और बीजेपी का गठबंधन रहेगा या नहीं, इस पर उन्होंने बोलते हो कहा कि हमारा गठबंधन है और आगे भी रहेगा.

जब उनसे किसान आंदोलन के ऊपर सवाल किया गया तब संजय भाटिया ने किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर कहा कि किसानों के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोग भड़काने का काम कर रहे है । आंदोलन में मोदी और देश के खिलाफ नारे लगाए जाते है । उन्होंने कहा कि एमएसपी गारंटी देने के लिए कई बातो को देखना जरूरी है । फसल खरीदने के लिए सरकार का बजट और कौनसी फसल की कितनी जरूरत है जैसी कई बाते देखी जायेगी। इसके साथ ही देश के किसानों को गेहूं और धान की फसल छोड़कर अन्य फैसले लगाने की भी आवश्यकता है, फसलों में फसल चक्र होगा तो उनके परिणाम भी अच्छे होंगे और किसान अच्छे उत्पादन के समृद्ध भी होंगे।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा ,प्रसिद्ध समाजसेवी बृज गुप्ता ,करनाल मेयर रेनू बाला गुप्ता सहित कार्यकर्ता व गणमान्य लोक मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE