महेंद्रगढ़: आप कार्यकतार्ओं ने किया सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन

0
220

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी मौजूदा गठबंधन सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को 200 यूनिट बिजली फ्री देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने जिला प्रधान डॉ. सुकेश दीवान के नेतृत्व सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी जिला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला कार्यालय से मुख्य बाजार में प्रदर्शन करते हुए निकले। डॉ. सुकेश दीवान ने कहा कि हरियाणा प्रदेश सरकार से बिजली की अघोषित कटौती पर रोक लगाने तथा केजरीवाल सरकार की तरह हरियाणा की जनता को भी 200 यूनिट बिजली देने की मांग की है । उन्होंने कहा अगर हरियाणा के मुख्यमंत्री यह लाभ नहीं दे सकते तो हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर ही ये सभी सुविधाएं प्रदेश की जनता को दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि जनता केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों से परेशान हो चुकी है। प्रदेश सरकार ने जो वायदे चुनाव के समय जनता से किए थे अब उन वायदों से सरकार ने अपना पल्ला झाड़ लिया और जनता को आत्मनिर्भर का नारा दे दिया। देश की जनता में वर्तमान सरकार के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। प्रदेश की जनता तीसरे विकल्प के रूप में अरविंद केजरीवाल की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है। इस लिए आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता डॉ. सुकेश दीवान के नेतृत्व में रोष प्रकट करते हुए एसडीएम निवास पर पहुंचे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
फोटो :- प्रदर्शन करते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता।

SHARE