Aamir Khan Gets Emotional After Watching Jhund Movie 4 तारीख को रिलीज़ होने वाली झुंड को देख भावुक हुए आमिर खान

0
677
Aamir Khan Gets Emotional After Watching Jhund Movie

Aamir Khan Gets Emotional After Watching Jhund Movie

आज समाज डिजिटल, मुंबई
रिलीज से पहले आमिर खान ने मंगलवार को मेकर्स और टीम के साथ प्राइवेट स्पेशल स्क्रीनिंग में यह बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म देखी जिसको देखने के बाद वो काफी ज्यादा भावुक हो गए और रोने भी लगे साथ ही फिल्म मेकर्स और फिल्म की जम कर तारीफ़ भी की ‘झुंड’ को 3 नेशनल अवॉर्ड जीत चुके नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया है।

आमिर खान का फिल्म को देख इमोशनल होने का वीडियो फिल्म मेकर्स ने टी सीरीज के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर साँझा किआ है फिल्म में अमिताभ बच्चन एक स्पोर्ट्स टीचर ‘विजय बरसे’ के रोल में हैं, जो रिटायर हो चुका है। लेकिन, वे स्लम्स में रहने वाले बच्चों को फुटबॉल सिखाता है।

आमिर खान ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि नागराज मंजुले जैसे जीनियस फिल्ममेकर को इंप्रेस कर पाना इतना आसान नहीं है। लेकिन, जो कमाल की फिल्म उन्होंने बनाई है, उसके बाद ‘झुंड’ की पूरी टीम के लिए उनके मन में इज्जत बढ़ गई है। उन्होंने कहा, “मेरे पास अल्फाज नहीं हैं। फिल्म में आपने जो लड़के और लड़की के इमोशन को पकड़ा है, वो तारीफ के काबिल है। बच्चों ने जो काम किया है, कमाल है। भूषण क्या फिल्म बनाई है यार। गजब फिल्म है। बहुत ही यूनीक है। पता नहीं कैसे बन गई ये फिल्म।

Read Also : Happy Birthday Tiger Shroff दिशा पटानी ने टाइगर श्रॉफ को दी जन्मदिन की बधाई

Read Also : Diljit Dosanjh और Arjun Rampal पहली बार किसी फिल्म में साथ आएंगे नजर, इस मुद्दे पर होगी फिल्म Diljit Dosanjh-Arjun Rampal Film

Connect With Us : Twitter Facebook