Aam Aadmi Party : आप कार्यकर्ता 28 से 30 जून तक प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर महंगाई व बेरोजगारी खिलाफ देंगे ज्ञापन

0
275
आम आदमी पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक
आम आदमी पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक

Aaj Samaj (आज समाज), Aam Aadmi Party, करनाल, इशिका ठाकुर :
करनाल एक निजी बैंकेट हॉल में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक आम आदमी पार्टी के पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. बीके कौशिक, जिला प्रधान बलविंद्र सिंह व लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष दलविंद्र चीमा की मौजूदगी में संम्पन हुई।

इस बैठक में बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की गई। आम आदमी पार्टी द्वारा घोषणा की गई है कि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता 28 से 30 जून तक हरियाणा के जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन दिए जाएंगे और जोनल स्तर पर प्रदर्शन कर सरकार की नीतियों की पोल खोली जाएगी।

महंगाई को लेकर हरियाणा में त्राहिमाम मचा

इस अवसर पर पत्रकार वार्ता के दौरान बोलते हुए पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. बीके कौशिक ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई को लेकर हरियाणा में त्राहिमाम मचा है। सरकार की नीतियां युवा विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आबादी के हिसाब से नौ लाख कर्मचारी होने चाहिए, लेकिन नियमित कर्मचारियों की संख्या 3,38,921 है। हरियाणा में 1 लाख 80 हजार पद खाली पड़े हैं और खट्टर सरकार ने अप्रैल 2023 से 13 हजार पदों को रद्द कर दिया। हरियाणा में डॉक्टरों के छह हजार पद खाली पड़े हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से एचएसएससी के अध्यक्ष को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की।

जिला प्रधान बलविंद्र सिंह ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला राज्य आज सबसे ज्यादा बेरोजगार देने वाला राज्य बन गया है। बीजेपी सरकार नौकरियां समाप्त कर रही है। मौजूदा सरकार तानाशाही फैसले लागू करके प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

इस अवसर पर ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रो. बीके कौशिक, करनाल जिला प्रधान बलविंद्र सिंह, लोकसभा अध्यक्ष दलविंद्र चीमा, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनील बिंदल, प्रदेश सह सचिव रणदीप राणा, जिला सचिव संजीव मेहता व कृष्ण सैनी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 28 June 2023 : इस राशि के लोग ना करें अपने सहकर्मियों के साथ बहस, बाकी पढ़ें अपनी राशि का हाल

यह भी पढ़ें : Environmental Protection Message : एसडीएम हर्षित कुमार ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE