Aaj Ka Rashifal 13 October2023 : इन राशि के लोगों पर तनाव बनाने की स्तिथि, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

0
120
Aaj Ka Rashifal 13 October2023
Aaj Ka Rashifal 13 October2023

Aaj Samaj (आज समाज),Aaj Ka Rashifal 13 October2023, नई दिल्ली:

मेष

मेष राशि के लोगों को ऑफिशियल कार्य न बनने से तनाव हो सकता है, जिसकी वजह से सारा दिन मूड ऑफ भी  हो सकता है. व्यापारी लाभ की अपेक्षा में उत्पादों की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ न करें. उत्पाद क्वालिटी खराब होने से बाजार में आपकी ख्याति भी खराब हो सकती है. युवा वर्ग को भक्तिभाव से अपने गुरु की सेवा करनी चाहिए, उनके आशीर्वाद से जीवन का पथ सुलभ होगा. जीवनसाथी पर नकारात्मक सोच हावी न हो, इसके लिए आप उनसे बातें करें जिससे उनका मन डाइवर्ट हो. सेहत में बीमारी को छोटा समझकर नजरअंदाज न करें, क्योंकि लापरवाही बीमारी को विकराल बना सकती है.

वृष

इस राशि के लोगों को वरिष्ठों से सकारात्मक प्रोत्साहन मिल सकता है, प्रोत्साहन उनमें आशा का संचार करेगा. मुसीबतों को देखकर घबराने की बजाय व्यापारियों को उससे बाहर निकलने के प्रयास करें, आप कारोबार से संबंधित सलाहकार की मदद भी ले सकते हैं. मित्रों को लंगोटिया यार समझकर उनसे गलत व्यवहार न करें, यदि वें नाराज़ हो गए तो उन्हें मनाने का काम बहुत मुश्किल हो जाएगा. परिवार में बहनों से सहयोग प्राप्त होगा उनका सहयोग मिलने से समस्या का हल भी मिल जाएगा. स्वास्थ्य में वायरल बुखार होने की आशंका है इसलिए लोगों से उचित दूरी बनाकर चलें.

मिथुन

मिथुन राशि के लोगों को सहकर्मियों के साथ अहंकार की लड़ाई लड़ने से बचना चाहिए. व्यापारियों को आज घाटे का सामना करना पड़ सकता है, घाटे को लेकर मन छोटा न करें, आज नुकसान है तो कल लाभ भी होगा. युवा अपने संस्कार और सभ्यता पर आंच न आने दें क्योंकि संस्कार हीन पुरुष और पशु में काफी समानता रहती है. महिलाओं को महत्वपूर्ण विषयों की कमान अपने हाथों में लेनी पड़ सकती है. जिसे वह बखूबी संभालने में सफल भी होंगी. स्वास्थ के लिहाज से दिन सामान्य है. जो लोग लंबे समय से किसी बीमारी से परेशान थे आज उनमें भी सुधार होता नजर आ रहा है.

कर्क

इस राशि के सरकारी विभागों में कार्यरत लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, ऑफिस में मीटिंग के दौरान आपका सुझाव बॉस को पसंद आ सकता है. कारोबारियों को बड़े लाभ दिखा कर कोई ठग सकता है इसलिए उन्हें सचेत रहते हुए जोखिम भरे निवेशों से बचना चाहिए. युवाओं को किसी विशेष विषय में पारंगत हासिल करनी होगी. जो सब्जेक्ट मनपसंद हो उस पर अधिक फोकस करना चाहिए. परिवार को आपसे अधिक उम्मीदें हैं,  उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करें. गर्भवती महिलाएं अपनी हेल्थ को लेकर अत्यधिक सजग रहें समस्या होने पर डॉक्टर से तत्काल संपर्क करें.

सिंह

सिंह राशि के जो लोग पेशे से टीचर या किसी कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है, वह वाणी के मोल को समझें और सोच समझ कर ही बोलें. दवा व्यापारी ज्यादा मुनाफे की लालसा में लोकल कंपनियों  की दवा सप्लाई मत करें, व्यापार में शार्ट कट अपनाना भारी भी पड़ सकता है. युवा वर्ग सामाजिक और घर के नियमों का पालन करे अन्यथा आप एक बिगड़ैल शख्स के रूप में सभी के सामने प्रस्तुत हो सकते हैं. अभिभावक बच्चों की बदलती हुई आदतों पर पैनी निगाह रखें और कहीं गड़बड़ दिखे तो उसे प्यार से सुधारते चलें. सेहत की बात करें तो दिन सामान्य है किंतु पुरानी समस्याओं का ध्यान रखना होगा, उन्हें नजरअंदाज करना ठीक नहीं होगा.

कन्या

इस राशि के लोग स्मार्ट वर्क और क्रिएटिव आइडिये की मदद से जीत हासिल करने में सफल होंगे. व्यापारियों को अपने दिमाग को सक्रिय रखना होगा. तभी वह व्यापार विस्तार और बढ़ोतरी के नए अवसर खोज सकेंगे. युवा वर्ग की बोली व्यवहार लोगों का दिल जीत लेती हैं, जिस कारण आपकी उपस्थिति महफिल में चार चांद लगा देती है. पारिवारिक दृष्टि से आज का दिन सामान्य है. लंबे समय तक बैठकर काम करने वाले सर्वाइकल के दर्द को लेकर आज कुछ परेशान नजर आएंगे

तुला

तुला राशि के मार्केटिंग से जुड़े लोग वाणी को मृदुल रखें. प्रेम से बोलेंगे तो ग्राहक और जुड़ेंगे. कारोबारियों के रुके हुए कार्य पुनः बन पाएंगे. इसके लिए उन्हें लगातार सक्रिय रहना होगा. आपके पूर्व अनुभव व्यापारिक योजना बनाने में काम आएंगे. युवा वर्ग को त्वरित तीखी प्रतिक्रिया देने से बचना होगा. समय व परिस्थिति अनुसार परिवर्तन लाने में ही समझदारी हैं. अपनों की सलाह पर अवश्य गौर करें, वह कुछ बता रहे हैं तो ध्यान से सुन तो लीजिए फिर मानना या न मानना आपका निर्णय होगा. पुरानी बातों को लेकर अत्यधिक चिंता करने से बचें. चिंतन करने से स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है.

वृश्चिक

इस राशि के लोग ऑफिशियल प्रेजेंटेशन देने से पहले घर पर प्रैक्टिस जरूर कर लें , जिससे प्रेजेंटेशन के दौरान नर्वस न हो. बिजनेस कर रहे हैं तो धैर्य तो रखना ही पड़ेगा, व्यापार में सफलता आपका उचित समय आने पर स्वतः ही प्राप्त होगी. युवाओं का मन किसी बात को लेकर कुछ उदास रहेगा, मूड सही करने के लिए शाम को मित्रों के साथ कुछ समय व्यतीत करें. माता जी को सलाह दीजिए कि वह अपनी सेहत को लेकर सजग रहें, घर के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. यदि ऊंचाई पर चढ़कर कोई काम करने जा रहे हैं तो इसके लिए पहले से सतर्क हो जाए, गिरकर चोट लगने की संभावना है.

धनु

धनु राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन के चलते पुरस्कार मिल सकता है. आज के दिन व्यापारी वर्ग को होशियारी और कूटनीति के दांव पेंच की जरूरत है, बिना इसका इस्तेमाल किए समस्याओं का हल नहीं निकाल पाएंगे. युवा वर्ग धार्मिक विचारों और ईश्वर के प्रति आस्था को बढ़ावा दें, साथ ही सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों में आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. आर्थिक समस्याओं पर चर्चा करने से अपनों का सहयोग प्राप्त होगा, उनके सहयोग से समस्याओं के समाधान मिल सकेंगे. सेहत में नसों के रोगियों को डॉक्टर के संपर्क में निरंतर रहना होगा, साथ ही उनके बताए गए निर्देशों का पालन भी करना होगा.

मकर

इस राशि के लोगों को अपने संपर्क को एक्टिव रखना होगा. संपर्कों के माध्यम से नए अवसर मिलेंगे और उन्हीं अवसरों से करियर के नए द्वार खुलेंगे. बर्तन कारोबारियों को ग्राहकों की मांग को पूरा करने में समस्या हो सकती है इसलिए स्टॉक पहले से ही पूरा रखें. मित्रों के साथ आउटिंग पर जाने का प्लान बन सकता है,  साथ समय व्यतीत करने से मूड भी कुछ ठीक होगा. रिश्तों की डोर को मजबूत रखने के लिए विश्वास को कमजोर न पड़ने दें, एक दूसरे पर भरोसा करें. सेहत संबंधित मामलों में आंखें बहुत ही संवेदनशील है इसलिए मोबाइल और लैपटॉप का कम से कम प्रयोग करते हुए आंखों को सुरक्षित रखें.

कुंभ

कुंभ राशि के लोग कठिन परिश्रम से समृद्धि की मजबूत नींव रखने में सफल होंगे. मेहनत से सफलता के सभी आयाम हासिल कर सकेंगे. आज के दिन ग्राहकों की आवा जाही लगी रहेगी, जो कि व्यापारी वर्ग के लिए शुभ संकेत है. युवा किसी भी विषय पर आवश्यकता से अधिक चिंता न करें, प्लानिंग करके कार्य की शुरुआत करेंगे तो निश्चित ही  जीत होगी. घर से संबंधित वस्तु खरीदने का योग बन रहा है, जिसमे अधिक धन खर्च होने की संभावना है. सेहत की दृष्टि से आज के दिन साइटिका रोगी दर्द के चलते परेशान नजर आ सकते हैं.

मीन

इस राशि के लोगों को ऑफिस की ओर से जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे पूरी ऊर्जा के साथ करेंगे. व्यापारियों को मुश्किल समय में मदद लेने में संकोच नहीं करना चाहिए. स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएं उससे पहले ही निदान ढूंढ लीजिए. देश काल परिस्थिति को देखते हुए युवाओं का जिद करना उन्ही पर भारी पड़ सकता है. बेमतलब की बातों को लेकर जिद न करें. पारिवारिक मामलों में तनाव बढ़ सकता है. ऐसी कोई भी बात या हरकत न करें, जिस वजह से सब आप पर क्रोधित हो. सेहत में कान के दर्द को लेकर लापरवाही न करें. यदि कोई समस्या है तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें.

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE