Aaj Ka Mausam 18 February: हरियाणा-पंजाब व हिमाचल सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट

0
178
Aaj Ka Mausam 18 February
हरियाणा-पंजाब सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट

Aaj Samaj (आज समाज), Aaj Ka Mausam 18 February, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली व आसपास के राज्य हरियाणा-पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य हिस्सों में आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव के आसार हैं। वहीं उत्तर भारत के पहाड़ों में भी इस दौरान मौसम बदलेगा और वहां तेज बर्फबारी व बारिश होगी।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम में परिवर्तन

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम में परिवर्तन होगा। इसके मुताबिक उच्च पर्वतीय राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में तेज बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 17 फरवरी से 22 फरवरी और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में 19 फरवरी से लेकर 22 फरवरी के बीच तेज बारिश और बर्फबारी होगी।

बारिश व ओलावृष्टि फसलों के लिए नुकसानदायक

मैदानी क्षेत्रों में भी इस दौरान मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। बता दें कि फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में मौसम काफी बेहतर है। दिन में धूप निकल रही है। हालांकि, सुबह-शाम और रात को फिलहाल ठंड का असर है। ऐसे में यदि तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि होती है तो एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल जाएगा। मौसम के तल्ख तेवर से सामान्य जनजीवन के पटरियों से उतरने की आशंका है। अभी फसलें खेतों में खड़ी हैं, ऐसे में मौसम की उग्रता से फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचने की आशंका है।

मैदानी इलाकों में तेज हवाएं मचाएंगी अफरातफरी

आईएमडी के अनुसार मौसम में बदलाव से देश के मैदानी राज्यों पंजाब, राजस्थान, हरियाणा से लेकर दिल्ली तक अफरातफरी मच सकती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ी राज्यों में बारिश व बर्फबारी के अलावा उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में 40 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है और इससे अफरातफरी का महौल पैदा हो सकता है। दिल्ली-एनसीआर में भी काफी तेज हवाएं चलने की संभावना है। आईएमडी का कहना है कि तेज रफ्तार हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि किसी आपदा से कम नहीं होगी।

हिमाचल में 4 दिन भारी बारिश व हिमपात का अलर्ट

आईएमडी के अनुसार उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों के लिए भी काफी उथल-पुथल वाला मौसम रह सकता है। शनिवार रात से मौसम में परिवर्तन की संभावना थी। पंजाब के कुछ हिस्सों के साथ ही जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में मौसम रौद्र रूप दिखाएगा। हिमाचल में 20 फरवरी से 23 फरवरी तक 4 दिन भारी बारिश और बर्फबारी का येलो-आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रशासन को भी आगाह किया है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE