Punjab Panchayat Election : ऐसा गांव जहां आज तक नहीं हुआ पंचायत के लिए मतदान

0
72
Punjab Panchayat Election : ऐसा गांव जहां आज तक नहीं हुआ पंचायत के लिए मतदान
Punjab Panchayat Election : ऐसा गांव जहां आज तक नहीं हुआ पंचायत के लिए मतदान

हर बार गांव के बुजुर्ग सर्वसम्मति से तय कर देते हैं नया सरपंच

Punjab Panchayat Election (आज समाज), नवांशहर : प्रदेश में पंचायत चुनाव का माहौल गर्माया हुआ है। 15 अक्टूबर को नई पंचायतों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान का दिन नजदीक आने के चलते कई जगह चुनावी रंजिश भी दिखाई दे रही है। जिसके चलते खूनी संघर्ष के समाचार भी लगातार आ रहे हैं वहीं प्रदेश के नवांशहर जिले का एक गांव अनोखी मिसाल कायम कर रहा है। यह गांव है गोलू माजरा।

गांव गोलू माजरा में लगभग 500 मतदाता हैं। गांव के लोगों का कहना है कि इस गांव में आजादी से लेकर आज तक कभी भी पंचायत सदस्य का चुनाव करने के लिए लोगों को वोट नहीं डालने पड़े। गांव के बुजुर्ग किसी न किसी को प्रतिनिधि चुन लेते हैं और वही पांच वर्ष तक पंचायत चलाता है। गांव के बड़े-बुजुर्गों की तरफ से ही सरपंच से लेकर पंचों का ऐलान किया जाता है। इतना ही नहीं लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भी लोग कभी ज्यादा सक्रिय नहीं रहते।

मुख्यमंत्री कर चुके विशेष ग्रांट की पेशकश

ज्ञात रहे कि पंचायत चुनाव से पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने लोगों से अपील की है कि वे पंचायत चुनाव के दौरान आपसी सौहार्द और भाईचार बनाए रखें। सीएम ने कहा कि प्रदेश में शांति पर कोई आंच न आए इसके लिए किसी भी राजनीतिक दल के चुनाव चिन्ह पर ये चुनाव नहीं लड़े जा रहे। इसके साथ ही सीएम ने यह भी ऐलान किया है कि जिस गांव में भी सर्वसम्मति से पंचायत का चुनाव होता है उस गांव को विकास के लिए विशेष ग्रांट दी जाएगी और उसके विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सीएम ने यह भी अपील की है कि लोग इस बार ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पंचायत का प्रतिनिधित्व करने का मौका दें।

अब प्रदेश सरकार से मिलने वाली ग्रांट का इंतजार

गांव के पूर्व सरपंच बलवीर कुमार ने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में भी सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को विकास के लिए स्पेशल ग्रांट की बात कही जाती रही है, लेकिन किसी सरकार ने कोई ग्रांट जारी नहीं की। इस बार सीएम भगवंत मान ने भी सर्वसम्मति वाली पंचायतों को 5 लाख रुपये की ग्रांट देने की बात कही है। उन्हें उम्मीद है कि इस बार स्पेशल ग्रांट जरूर मिलेगी। इस बार रेखा रानी को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया है।

यह भी पढ़ें : Punjab News : लोगों को गुमराह कर रहे कांग्रेस नेता : मान

यह भी पढ़ें : Punjab Crime News : बीएसएफ ने जब्त की 13 किलो 120 ग्राम हेरोइन