जल जीवन मिशन की सहायक गतिविधियों के लिए समीक्षात्मक बैठक आयोजित

0
193
A review meeting was held for supporting activities of Jal Jeevan Mission

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • परिवार पहचान पत्र से 20 सितंबर तक लिंक करवायें अपने पेयजल कनेक्शन उपभोक्ता: रणजीत सिंह मलिक

पेयजल कनेक्शन परिवार पहचान पत्र से लिंक करवाये

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की गतिविधियों की समीक्षा के लिए नोडल अधिकारी एवं कार्यकारी अभियंता रणजीत सिंह मलिक ने जिला महेन्द्रगढ़ के वॉसो स्टाफ के साथ बैठक के माध्यम से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने स्टाफ के सदस्यों को निर्देश दिये कि वे जिले के सभी ग्रामीण पेयजल उपभोक्ताओं को परिवार पहचान पत्र से लिंक करने का कार्य और तेज करें। उन्होंने बैठक के माध्यम से उपभोक्ताओं से भी अपील की कि सभी उपभोक्ता अपने पेयजल कनेक्शन 20 सितंबर तक परिवार पहचान पत्र से अवश्य लिंक करवा लें।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अब सभी प्रकार की सेवाओं को परिवार पहचान पत्र से लिंक करने का का कार्य कर रही है ताकि सेवाओं में और अधिक तेजी व पारदर्शिता लाई जा सके। जिला महेन्द्रगढ़ का 19 हजार 242 उपभोक्ताओं का डाटा परिवार पहचान पत्र से लिंक करना शेष है। 85 प्रतिशत उपभोक्ताओं का डाटा लिंक किया जा चुका है। पूरे हरियाणा में जिला महेन्द्रगढ़ परिवार पहचान पत्र से पेयजल कनेक्शन लिंक करने में 8वें स्थान पर है। इसके अलावा उन्होंने सभी खंड संसाधन संयोजकों को आईईसी गतिविधियों, स्कूल कार्यक्रम, ग्राम जल एवं सीवरेज समिति कार्यशालाओं संबंधित लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने वित्त वर्श 2022-23 के अब तक के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई व शेष लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने का प्लान भी पेश किया।

इस अवसर पर बीआरसी इंद्रजीत, बीआरसी विक्रम सिंह, बीआरसी मोहित, बीआरसी पूजारानी, बीआरसी अशोक कुमार, बीआरसी धर्मेन्द्र सहित अंकुर व अजीत उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : हैंड वॉश डे का हुआ आयोजन

ये भी पढ़ें : रोड सेफ्टी के काम नहीं कर रहा पीडब्ल्यूडी, डीटीओ ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लिखा

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE