29 जुलाई की पटियाला रैली में बड़ी संख्या में गुरदासपुर के कर्मचारी शामिल होंगे

0
360
Gurdaspur employees rally
Gurdaspur employees rally
गगन बावा, गुरदासपुर :
पंजाब यूटी कर्मचारी एवं पेंशनभोगी संयुक्त मोर्चा एवं संयुक्त शिक्षक मोर्चा के नेता कुलदीप पुरोवाल, अनिल कुमार दिलदार भंडाल, हरजिंदर सिंह, सोम सिंह, सतनाम सिंह, मान सिंह सोहल, रजनी प्रकाश सिंह ने बताया कि पटियाला में 29 जुलाई को होने जा रही महारैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि मुलाजिमों की मांगों में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना छठे वेतन आयोग में भत्तों की कटौती बंद करना व उन्हें बहाल करना, पुरानी पेंशन बहाल करना, नए भर्ती हुए कर्मचारियों पर पंजाब वेतन आयोग लगाना, लाठी-डंडे की जगह बेरोजगारों को नौकरी देना, प्रमोशन आदि शामिल हैं। इस रौली में बड़ी संख्या में गुरदासपुर के कर्मचारी शामिल होंगे।