A grand Ram temple should be built in Ayodhya – Sachin Pilot: अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनना चाहिए- सचिन पायलट

0
233

नई दिल्ली। भले ही सुप्रीम कोर्ट ने दशकों पुराने अयोध्या मामले का हल दे दिया है। लेकिन अब भी इस पर राजनीति कम नहीं हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में विवादित भूमि को हिंदू पक्षकारों को दी है और मुस्लिम पक्षकारों को पांच एकड़ भूमि मस्जिद बनाने के लिए दी है। फैसले के बावजूद फिर से इस पर राजनीति शुरू हो गई है। असवुद्दीन ओवैसी ने इस फैसले से असहमति जताई थी और उन्होंने कहा था कि मुस्लिम पक्ष को यह जमीन खैरात में नहीं लेनी चाहिए। उन्होंने एक ट्वीट भी किया था कि हमें अपन मस्जिद वापस चाहिए। वहीं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दोबारा पुनर्विचार याचिका डालने की बात कही है। इस बीच, अयोध्या पर बोलते हुए राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने साफ किया कि सभी को इस पर फैसला स्वीकार करना चाहिए। पायलट ने आगे कहा कि इस पर राजनीति अब बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चाहती है कि अयोध्या में एक भव्य मंदिर बनना चाहिए।

SHARE