Dal Lake विकसित करने के लिए बनेगी डिवल्पमेंट कमेटी: पठानिया

0
316
Dal Lake विकसित करने के लिए बनेगी डिवल्पमेंट कमेटी: पठानिया
Dal Lake विकसित करने के लिए बनेगी डिवल्पमेंट कमेटी: पठानिया
  • डल लेक, नड्डी, मैकलोडगंज में यातायात की होगी बेहतर सुविधा
  • मैकलोडगंज-डल्हौजी धौलाधार एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेगा पर्यटन

Dal Lake : शैलेष भटनागर। धर्मशाला। ऐतिहासिक डल लेक के सौंदर्यीकरण के लिए डल लेक डिवल्पमेंट कमेटी गठित की जाएगी जिसमें स्थानीय लोगों को शामिल किया जाएगा ताकि कमेटी के सुझावों के अनुरूप ही डल झील के सौंदर्यीकरण और संरक्षण के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

यह उद्गार उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने बुधवार को राधा अष्टमी पर पावन न्होन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि डल झील और दुर्वेश्वर मंदिर आस्था का प्रतीक है तथा इस क्षेत्र में तीर्थाटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्लान तैयार किया जाएगा ताकि पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी हो सके और स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर भी मिल सकें। उन्होंने कहा कि इको टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जाएगा, इसके लिए वन विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि डल लेक तथा नड्डी, मैकलोडगंज में यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विशेष बल दिया जा रहा है ताकि पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि बरनेट से घेरा मार्ग पर 357 लाख खर्च किए जाएंगे। इसी तरह से नड्डी से गुणा माता मंदिर के लिए सड़क निर्माण पर 185 लाख व्यय किए जाएंगे, जबकि नड्डी से सन सेट प्वाइंट तक सड़क निर्माण पर 75 लाख की अनुमानित राशि व्यय की जाएगी।

उन्होंने कहा कि बेहतर पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाने पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। नड्डी तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जल संशोधन संयंत्र स्थापित किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन 16 लाख लीटर पानी साफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैकलोडगंज से डल्हौजी के लिए धौलाधार एक्सप्रेस-वे बनाने की दिशा में भी सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

डल लेक उत्सव को आगामी वर्षों में और भी बेहतर तरीके से आयोजित किया जाएगा। इससे पहले मंदिर न्यास के अध्यक्ष संजीव जस्वाल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए डल लेक न्होन उत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर SDM संजीव भोट, जिला भाषा अधिकारी अमित गुलेरी, तहसीलदार गिरिराज सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

तिब्बतियन बच्चों ने भारतीय लोकनृत्य प्रस्तुत कर बांधा समां Dal Lake

राधा अष्टमी पर्व पर डल लेक के पावन स्नान पर पहली मर्तबा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में तिब्बतियन बच्चों ने राजस्थानी, पहाड़ी लोकनृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी, इसी के साथ हिन्दी गीतों को गुनगुनाकर समां भी बांधा। लोक कलाकारों ने भी अपनी संस्कृति की झलक प्रदर्शित करते हुए दर्शकों को आत्मविभोर कर दिया।

वंशिका कला मंच की ओर से गद्दी नृत्य प्रस्तुत किया गया वहीं कलाकारों ने शिव महिमा का गुणगान कर डल लेक को भक्ति की सुर लहरों से पूरी तरह से सराबोर कर दिया। लोक गायक प्रवीण हंस, लोक गायिका पिंकी देवी, रोहित हयूरी, दलजीत कौर, मास्टर तेंजिन ने भी खूब वाहवाही लूटी।

हजारों ने लगाई आस्था की डुबकी Dal Lake

राधा अष्टमी के पावन पर्व पर डल लेक में सुबह 4 बजे से चहल पहल आरंभ हो गई थी, हजारों लोगों ने जिसमें अधिकतर संख्या में महिलाओं ने पावन न्होन में भाग लिया, इस दौरान डल लेक में पूरे दिन भर आस्था का स्नान चलता रहा, लोगों ने भंडारों का आयोजन भी किया, टैक्सी आप्ररेट यूनियन द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी सुबह 8 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक श्रद्वालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। Dal Lake

यह भी पढ़ें : Himachal News : मुकेश अग्निहोत्री से मिले न्यू डवेलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि