Silver rose 2155 in a single day, gold also rose by Rs 126: चांदी में एक ही दिन में 2155 की उछाल, सोना भी 126 रुपए उपर पहुंचा

0
215

नई दिल्ली। आज का दिन चांदी के नाम रहा। चांदी ने मंगलवार को अच्छी तेजी पकड़ी। सरार्फा बाजार में आज चांदी 2155 की उछाल के साथ रुपये 54500 रुपये प्रति किलो ग्राम पहुंची। चांदी के साथ सोने के दामों में भी कुछ तेजी दिखी। सोने में 126 रुपये की बढ़ोतरी दिखी। 24 कैरेट 10 ग्राम सोना आज सुबह 49343 रुपये पर खुला। गोल्ड प्रति दस ग्राम 49343 रुपए रहा जबकि गोल्ड 23 कैरेट का दाम 49145 था। वर्तमान में सोने और चांदी के बीच का अनुपात 92.90 है, हालांकि वर्ष 2020 की शुरूआत में यह 83.72 के आसपास था। ऐसे में चांदी की कीमत आने वाले दिनों में और तेजी से बढ़ने की पूरी संभावना है। इस महीने की बात करें तो बचे हुए दो हफ्तों में चांदी 1700 से 1800 रुपये महंगी हो सकती है। महीने के अंत तक चांदी 54,000 से 55,000 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच सकती है।

SHARE