Politicization of schools will not be tolerated – Aditya Thackeray: स्कूलों का राजनीतिकरण नहीं बर्दाश्त होगा-आदित्य ठाकरे

0
324

नई दिल्ली। भाजपा सीएए कानून के बारे में लोगों को समझाने के लिए कई अभियान चला रही है। इसी मुहिम के तहत स्कूलों में विवादित कानून सीएए के बारे में पढ़ाने के संदर्भ में महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और नए पर्यावरण, पर्यटन और प्रोटोकॉल मंत्री आदित्य ठाकरे ने इसे हास्यासपद बताया। उन्होंने स्कूलों में छात्रों को सीएए के बारे में पढ़ाने के लिए भाजपा के अभियान पर कहा कि स्कूलों का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। आदित्य ठाकरे ने यह भी सुझाव दिया कि भारतीय जनता पार्टी या किसी अन्य राजनीतिक नेता को छात्रों की शिक्षा के लिए योगदान करने के लिए क्या करना चाहिए। आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया कि- ‘स्कूलों में एक कानून को लेकर अभियान हास्यास्पद है। इस तरह के राजनीतिक प्रचार की आवश्यकता नहीं है, अगर कोई गलत इरादे नहीं है? स्कूलों का राजनीतिकरण बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए अगर राजनेता स्कूलों में बोलना चाहते हैं, तो लैंगिक समानता, हेलमेट, स्वच्छता पर बोलें!’ गौरतलब है कि एक ओर विपक्ष जहां विरोध प्रदर्शन कर रहा है। वहीं भाजपा भी सीएए के पक्ष में प्रदर्शन कर रही है और लोगों को समझाने के लिए अभियान चला रही है। डोर-टू-डोर अभियान चला कर तीन करोड़ परिवारों तक अधिनियम के बारे में धारणाओं को स्पष्ट करने का प्रयास भाजपा कर रही है।

SHARE