Aaj Samaj (आज समाज),Insurance Agent Committed Suicide,पानीपत : थाना तहसील कैंप अंतर्गत देशराज कॉलोनी में एक बीमा एजेंट ने ग्राहक के द्वारा धमकी देने से मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में थाना तहसील कैंप में बीमा एजेंट के भाई की शिकायत पर धमकी देने वाले ग्राहक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना तहसील कैंप में मामला दर्ज कराते हुए दीपक कुमार ने कहा कि वह देशराज कॉलोनी गली नंबर 2 का रहने वाला है और टीवी रिपेयरिंग का काम करता है। हम दो भाई हैं मेरा छोटा भाई संदीप कुमार आइसीआइसीआइ बैंक पानीपत में बीमा एजेंट का काम करता था। मेरा भाई संदीप दो-तीन दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। वहीं 1 मार्च शाम को हमारे घर पर संदीप के पास एक फोन आया था मेरी भतीजी ने बताया था कि फोन करने वाले ने संदीप को जान से मारने की धमकी देने व घर पर जाकर गोली मारने की धमकी दी थी।
इससे मेरा भाई संदीप तनाव में आ गया और मकान की छत के ऊपर वाले कमरे में चला गया। हमने सुबह 5:00 बजे छत वाले मकान में जाकर देखा तो हमने पाया कि संदीप ने दीवार में लगी लोहे की पाइप से चुन्नी के साथ खुद को फांसी लगाई हुई है। इसके बाद हमने उसे नीचे उतारा और प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां चेक करने के बाद डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सरकारी अस्पताल में लाया गया।सरकारी अस्पताल में भी डॉक्टरों ने चेक कर संदीप को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने कहा कि संदीप की जेब से सामान निकाल लो जब संदीप के चाचा विनोद ने जेब से कागज निकाले तो जेब में सुसाइड नोट मिला। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार व शिकायत के आधार पर आरोपी बीमा करवाने वाले ग्राहक कृष्ण के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।