Arya College Panipat आर्य कॉलेज में आयोजित हुआ मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम

0
122
Arya College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Arya College Panipat, पानीपत : आर्य पीजी कॉलेज की एन.एस.एस. इकाई द्वारा 10 सितंबर से 16 सितम्बर तक मनाए जा रहे विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह के अंतर्गत सिविल अस्पताल पानीपत के सहयोग से विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। पानीपत सिविल अस्पताल के मेंटल हेल्थ डिपार्टमेंट के इंचार्ज डॉ. ललित वर्मा के मार्गदर्शन में कार्यरत मनोवैज्ञानिक विनोद, मनोचिकित्सक अंजु गौतम, समुदाय नर्स संगीता व पूनम ने कार्यक्रम में शिरकत की व विद्यार्थियों के साथ विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने सुसाइड के कारण व निदान पर अपने विचार साझा किए। साथ ही टीम ने विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया।

आज की युवा पीढ़ी को जागरूक करना होगा : प्राचार्य डॉ. गुप्ता

वक्ता संगीता ने कहा कि आज की भाग दौड भरी जिंदगी में लोगों को अपने परिवार को देने के लिए भी समय नहीं है। सभी अपने कामों में इतने व्यस्त हैं कि अपने माता-पिता, पत्नी व बच्चों को भी समय नहीं दे पाते। बच्चे भी मोबाइल के आ जाने से अपने माता-पिता के साथ खुलकर बात नहीं करते जिस कारण वो कहीं ना कहीं अवसाद के शिकार हो जाते हैं और कोई गलत कदम उठा लेते हैं। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि आज के समय में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन सभी स्कूलों और महाविद्यालयों में होना चाहिए। आज की युवा पीढ़ी को जागरूक करना होगा। मंच संचालन एन.एस.एस. इकाई के प्रभारी प्रो विवेक गुप्ता ने किया। प्राचार्य ने एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी प्रो विवेक गुप्ता व डॉ मनीषा नागपाल को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। अंत में कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
SHARE