आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गणित विषय पर हुआ विस्तार व्याख्यान का आयोजन

0
245
Paniapt News/Extension lecture on Mathematics subject organized in Arya PG College
Paniapt News/Extension lecture on Mathematics subject organized in Arya PG College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज गणित विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय विस्तार व्याख्यान का आयोजन करवाया गया, विस्तार व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के गणित विभाग से प्रो.विनोद भारद्वाज ने शिरकत की। मुख्य वक्ता के महाविद्यालय प्रांगण पहुंचने पर गणित विभाग के स्टॉफ सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मुख्य वक्ता प्रो.विनोद भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि गणित रुचि का विषय है यदि विद्यार्थी इसमें मन लगाकर कार्य करें तो इसमें रोजगार की अपार संभावनाएं है। गणित हमारी सभ्यता एवं संस्कृति का दर्पण है। गणित राष्ट्रीयता एवं अंतर्राष्ट्रीयता का पाठ पढ़ाने एवं भावना को विकसित करने में सहयोग करती है। गणित नैतिक मूल्यों सच्चाई, ईमानदारी, नेतृत्व, शुद्धता, धर्म, आत्मविश्वास इत्यादि को विकसित करती है।

गणित व्यक्ति की मानसिक शक्तियों का विकास करती है

गणित व्यक्ति की मानसिक शक्तियों का विकास करती है। प्रो. संदीप गुप्ता अपने वक्तव्य में कहा कि आज गणित का प्रत्येक क्षेत्र में प्रयोग होता है। गणित हमें तार्किक रूप से सोचना सिखाता है, हम अपने ज्ञान के आधार पर निष्कर्ष निकालना और उसका मूल्यांकन करना सीखते हैं। प्रो. उमेद ने कहा कि समय-समय पर इस तरह के विस्तार व्याख्यानों से विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर मिलता है। किसी भी बात के समझने तथा समझाने हेतु हमें गणित के ज्ञान का सहारा लेना पड़ता है। गणित को व्यापार का प्राण तथा विज्ञान का जन्मदाता कहा जाता है। इस अवसर गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शिव नारायण, प्रो.संदीप गुप्ता, प्रो.उमेद सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : दूरदर्शन के डीडी हिमाचल चैनल की 24 घंटे प्रसारण सेवाओं का शुभारंभ 

ये भी पढ़ें : आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत चैप्टर द्वारा करवाया गया सूर्य नमस्कार

ये भी पढ़ें : बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर दूसरे दिन भी इनकम टैक्स के छापे

Connect With Us: Twitter Facebook