आज समाज डिजिटल, पानीपत :
रंगद्रव्य को आधार बनाकर अमूर्त कृतियों को बनाने और इसे सतह पर फैलते हुए देखने से अधिक कलात्मक कुछ नहीं है। जिनवाणी विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा प्रसिद्ध आर्ट एंड स्टेशनरी कंपनी कैमलिन के सौजन्य से फ्लूइड आर्ट्स पर एक रचनात्मक कार्यशाला का आयोजन आज स्कूल के आर्ट जोन में किया गया। कैमलिन के संदीप भाटिया और प्रशांत सोबती ने स्कूल की आर्ट गैलेरी में लगभग 70 बच्चों को इस कला से अवगत करवाया। छात्रों ने भी इस कला को सीखते हुए बड़ा आनन्द लिया। अपनी प्रतिभा को बच्चों ने कैनवस पर उकेरा।
प्रधानाचार्या ने आर्ट फैकल्टी के प्रयास की सराहना की
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम गक्खड़ ने आर्ट फैकल्टी के इस प्रयास की सराहना की व दोनों कलाकारों की प्रशंसा की। प्रधानाचार्या द्वारा कैमलिन के प्रतिनिधियों का इस कार्यशाला हेतु आभार भी प्रकट किया और भविष्य में ऐसा कार्यशाला करवाने का बच्चों को आश्वासन भी दिया।
ये भी पढ़ें : कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम