आरपीएस स्कूल में 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा देने उमड़ा विद्यार्थियों का सैलाब

0
315
Conducting Scholarship Exam
Conducting Scholarship Exam

नीरज कौशिक, Mahendragarh News : आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को 11वीं कक्षा में दाखिले को लेकर स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया, जिसमें क्षेत्र ही नहीं देश व प्रदेशभर के 1337 बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। अपने बच्चों को परीक्षा दिलवाने आए अभिभावक भी काफी उत्साहित नजर आए। परीक्षा में दसवीं कक्षा के स्तर के प्रश्नोत्तर पूछे गए।

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

Conducting Scholarship Exam
Conducting Scholarship Exam

स्कॉलरशिप परीक्षा का किया गया आयोजन

इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य सुभाष यादव ने बताया कि अभी सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षाएं संपन्न हुई है, जिस को ध्यान में रखते हुए 11वीं के दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 11वीं के दाखिला को ध्यान में रखते हुए आरपीएस विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं के हित में रविवार को एक स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के साथ-साथ दूर-दराज से अभिभावक अपने बच्चों को परीक्षा दिलवाने के लिए पहुंचे। इस परीक्षा में गरीब मेधावी विद्यार्थियों को विशेष छात्रवृत्ति देकर विद्यालय में अच्छी शिक्षा ग्रहण करने का मौका दिया जाएगा।

मेधावी विद्यार्थियों को आरपीएस ग्रुप देगा स्कॉलरशिप

आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डॉक्टर ओपी यादव ने कहा कि आरपीएस ग्रुप सदा अभिभावकों व विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं जिसको ध्यान में रखते हुए संस्था ने यह फैसला किया कि क्षेत्र, देश, प्रदेश के मेधावी गरीब छात्रों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान कर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए आरपीएस ग्रुप ऐसे बच्चों को छात्रवृत्ति में विशेष छूट ददी जाए। परीक्षा के सफल आयोजन में उप प्राचार्य रविन्द्र सिंह तंवर, दिनेश कुमार, ममता यादव, अनिता अहलावत सहित समस्त स्टाफ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें : यूथ ब्लड डोनर और लुधियाना प्राइड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर के दौरान 200 यूनिट डोनेट

SHARE